लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में इसी महीने आयोजित होने जा रही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े निवेशकों को एक मजबूत प्लेटफॉर्म मिलने जा रहा है। करीब 20 हजार करोड़ के ऐसे निवेश आए हैैं, जो नई टाउनशिप, ग्रुप हाउसिंग से जुड़े हुए हैैं। जिससे आने वाले समय में राजधानी की जनता का आवास का सपना पूरा करना काफी आसान हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ, एलडीए की ओर से भी अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर निवेशकों की तलाश शुरू कर दी गई है। इन प्रोजेक्ट्स की निवेश राशि करीब 2500 करोड़ रुपये है।

ग्रुप हाउसिंग, नई टाउनशिप

निवेशकों की ओर से मुख्य फोकस ग्रुप हाउसिंग और नई टाउनशिप पर किया गया है। इस बाबत प्रोजेक्ट्स तैयार हो चुके हैैं और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में इन्हें रखा जाना है। यहां से क्लियरेंस मिलते ही रियल एस्टेट कंपनियों की ओर से प्रोजेक्ट्स को धरातल पर लाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। निवेशकों की ओर से ग्रुप हाउसिंग और नई टाउनशिप, कॉमर्शियल साइट्स से रिलेटेड प्रोजेक्ट्स शहर के आउटर एरिया के लिए तैयार किए गए हैैं। आने वाले दिनों में प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत आउटर एरिया में नई टाउनशिप डेवलप होती हुई नजर आएंगी।

अपने प्रोजेक्ट्स में निवेश की तैयारी

एलडीए की ओर से भी अपने प्रोजेक्ट्स में निवेश लाने की तैयारी की गई है और इस बाबत निवेशकों से भी बातचीत हो चुकी है। एलडीए की ओर से अपने प्रोजेक्ट्स पर करीब 2500 करोड़ का निवेश लाने की तैयारी की गई है। इसके अंतर्गत भी आवासीय और कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स शामिल हैैं।

बदल जाएगी तस्वीर

ग्राउंड बे्रकिंग सेरेमनी के मद्देनजर एक तरफ तो आईजीपी को नया रंग रूप देने का काम शुरू कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ आईजीपी की तरफ से आने वाले सभी मार्गों को भी चमकाने का काम शुरू किया जा रहा है। शहीद पथ से लेकर आईजीपी तक स्पेशल लाइटिंग कराई जाएगी साथ ही इस रूट पर कहीं भी अतिक्रमण नजर नहीं आएगा। आवारा जानवरों की धरपकड़ के लिए भी टीमें गठित कर दी गई हैैं।

अतिथियों को कोई समस्या न हो

अतिथियों के स्वागत के लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैैं। एयरपोर्ट से लेकर होटल्स और आईजीपी तक उनकी अगवानी के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। होटल्स में अतिथियों की पसंद के मेन्यू तैयार किया जा रहा है। किसी भी अतिथि को कोई समस्या न हो, इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम उनके साथ रहेगी।

ग्रीनरी पर फोकस

जिन रूट्स से अतिथि गुजरेंगे, वहां पर ग्रीनरी के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैैं। शहीद पथ पर जो ग्रीन लेन हैैं, उसमें लगे पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई शुरू करा दी गई है। अगर कहीं रेलिंग टूटी हुई है, तो उसे भी सुधारा जा रहा है। कुल मिलाकर अतिथियों के सामने स्मार्ट लखनऊ की तस्वीर रखे जाने की तैयारी है।

5 हजार लोगों के बैठने की सुविधा

आईजीपी में बने अलग-अलग हॉल और नवनिर्मित हॉल मिलाकर करीब पांच हजार अतिथियों के बैठने की व्यवस्था है। इसके साथ ही इस पल को यादगार बनाने के लिए आईजीपी रूट पर वॉल पेंटिंग भी कराई जा रही है। आईजीपी को नई दुल्हन की तहत सजाया संवारा जा रहा है। जिससे जब ग्राउंड बे्रकिंग सेरेमनी में निवेशक और अतिथि आएं, तो वो यहां से इवेंट की शानदार यादें लेकर लौटें।