- बुद्धेश्वर मंदिर के सीताकुंड में एकत्र हो रहा अभिषेक ओर बारिश का पानी

LUCKNOW: मोहान रोड स्थित बुद्धेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और बाबा का जलाभिषेक करते हैं। इस जल का संचय मंदिर परिसर में बने सीताकुंड में किया जाता है। वहीं इस कुंड में ऐसी व्यवस्था की गई है कि आसपास का बारिश का पानी भी इसी कुंड में आ जाता है। इसका फायदा भी यहां देखने को मिल रहा है। भूगर्भ जल संचय की दृष्टि से इसे काफी अच्छी पहल माना जा रहा है।

कुंड में खेलते थे बच्चे

मंदिर समिति के सदस्य रामशंकर ने बताया कि वर्ष 2016 तक इस कुंड में पानी न होने के कारण बच्चे दिन-भर क्रिकेट खेलते थे। इसके बाद मंदिर समिति के प्रयासों से इस कुंड को संवारने का काम किया गया। एक अभियान के तहत व्यवस्था की गई कि भोले नाथ पर चढ़ने वाला जल इस कुंड में आ जाए। इसके बाद व्यवस्था की गई कि बारिश का पानी भी इस कुंड में संचित हो। यह मुहिम अब रंग ला रही है।

बाक्स

मंदिर का पौराणिक महत्व

मंदिर के महंत लीलापुरी ने बताया कि जब लक्ष्मण जी मां सीता को जंगल छोड़ने जा रहे थे तो इसी स्थान पर उन्होंने भगवान शिव को याद किया था। वह बुधवार को दिन था। उसी दिन मां सीता ने इस कुंड में स्नान किया था, तभी से इस कुड का नाम सीता कुंड है।