लखनऊ (ब्यूरो)। आकाशीय बिजली गिरने से होने वाले जान माल के नुकसान को रोकने और उसे तकनीक से जोड़ने के लिए डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी का इनोवेशन हब राष्ट्रीय स्तर पर हैकथॉन कराने जा रहा है। इस कार्यक्रम में यूपी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भी सहयोग कर रहा है। इस हैकथॉन में देश का कोई भी व्यक्ति, जो आकाशीय बिजली और चक्रवात पर कोई इनोवेशन कर रहा है, भाग ले सकता है। यह जानकारी गुरुवार को एकेटीयू में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलपति प्रो। जेपी पांडेय ने दी।

5 सिंतबर तक करें आवेदन

हैकथॉन में भाग लेने के लिए 5 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन किया सकता है। प्रो। जेपी पांडेय और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की प्रोजेक्ट डायरेक्टर अदिति उमराव व कुलसचिव रीना सिंह ने हैकथॉन का कर्टन रेजर किया। प्रो। जेपी पांडेय ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से हर साल देश में हजारों की संख्या में मौतें होती हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इस आपदा के ज्यादा शिकार हो रहे हैं। अभी तक कुछ डिवाइसेस से बिजली गिरने की भविष्यवाणी होती तो है, मगर वे बेहद कम क्षेत्र में प्रभावी हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ एकेटीयू हैकथॉन का आयोजन कराने जा रहा है। इसमें बिजली गिरने के पहले चेतावनी, बिजली को आसमान में ही खत्म करने और बिजली का उपयोग उर्जा में करने की तकनीक पर काम करने वालों के इनोवेशन का चयन कर समस्या का समाधान किया जाएगा। मौसम विज्ञान विभाग और भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान विभाग मंत्रालय के साथ सहयोग करने का प्रस्ताव दिया है।

6 अक्टूबर को होगा ग्रैंड फिनाले

हैकथॉन का ग्रैंड फिनाले 6 अक्टूबर को होगा। हैकथॉन फाइनलिस्ट को नकद पुरस्कार राशि मिलेगी। कुल पुरस्कार राशि 5 लाख का वित्तीय पुरस्कार यूपीएलसी देगी। यूपी स्टार्टअप नीति के तहत इनोवेशन हब उत्तर प्रदेश सभी फाइनलिस्टों को प्रमाणपत्र एवं प्रोटोटाइप बनाने के लिए वित्तीय सहायता और व्यावसायिककरण के लिए वित्तीय और गैर वित्तीय प्रोत्साहान देगी। पूरे देश से कोई भी व्यक्ति, छात्र, शिक्षक, स्टार्टअप अपने आइडिया दे सकते हैं। इसमें भाग लेने के लिए कोई भी इनोवेशन हब की वेबसाइट आईहबयूपी (डॉट) इन पर रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर डॉ। अनुज कुमार शर्मा, महीप सिंह, वंदना शर्मा, रितेश सक्सेना, यूपीएलसी के मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षय त्रिपाठी समेत कई लोग मौजूद रहे।

हैकथॉन रनटाइम

लास्ट डेट: 5 सितंबर

आवेदन मूल्यांकन:11 से 15 सितंबर

राउंड-1 शॉर्टलिस्टेड परिणाम 16 सितंबर

राउंड-2 ऑनलाइन स्क्रीनिंग- 20 से 22 सितंबर

राउंड-2 के परिणाम की घोषणा 25 सितंबर

कुल पुरस्कार राशि- 5 लाख रुपये

विजेता- 2 लाख रुपये

प्रथम रनरअप- डेढ़ लाख रुपये

द्वितीय उपविजेता- एक लाख रुपये

सांत्वना पुरस्कार- 50000 रुपये