लखनऊ (ब्यूरो)। कैसरबाग एरिया को एबीडी एरिया में शामिल किया गया था। इसके अंतर्गत यहां पर पार्कों के सौंदर्यीकरण के साथ ही हेल्थ एटीएम लगाया जाना, स्मार्ट रोड, अमीरुद्दौला लाइब्रेरी को डिजिटल किया जाना इत्यादि शामिल हैैं। इसमें से कई प्रोजेक्ट तो पूरे हो गए हैैं लेकिन कई अभी शुरू होने बाकी हैैं।

प्रोजेक्ट्स स्टेटस एक नजर में
1-हेल्थ एटीएम
कैसरबाग एरिया में हेल्थ एटीएम लगाए जाने की योजना तैयार की गई है। जिससे इस एरिया में रहने वाले लोग बेहद कम दरों में आसानी से अपनी हेल्थ जांचें करवा सकें।
स्टेटस- हेल्थ एटीएम तो लगा दिए गए हैैं लेकिन अभी तक बेसिक जांचें जैसे बीपी, शुगर की सुविधा ही शुरू हो सकी है। अन्य बीमारियों की किट्स अवेलेबल न होने की वजह से जांचें शुरू नहीं हो सकी हैैं।
उम्मीद- अगले महीने तक किट्स आ जाएंगी, जिसके बाद लोगों को जांच संबंधी सुविधा मिलने लगेगी।
बजट- करीब 15 करोड़

2-स्मार्ट रोड
एबीडी एरिया के अंतर्गत कैसरबाग, लाटूश रोड को स्मार्ट बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया था। इस कदम को उठाने की वजह यह थी कि यहां के व्यापारियों और हजारों लोगों को राहत मिल सके।
स्टेटस- स्मार्ट रोड का काम तो पूरा हुआ लेकिन अब सीवरेज लाइन की वजह से स्मार्ट रोड जगह-जगह जख्मी हो गई है। जिसकी वजह से लोगों की मुश्किल भी बढ़ गई हैैं।
उम्मीद- जल निगम का प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद फिर से रोड्स को स्मार्ट बनाया जाएगा
बजट- करीब 170 करोड़

3-अमीरुद्दौला लाइब्रेरी
कैसरबाग में स्थित अमीरुद्दौला लाइब्रेरी को भी डिजिटाइजेशन किया जाना है। इसके साथ ही यहां पर अन्य सौंदर्यीकरण कार्य भी कराए जाने हैैं।
स्टेटस-टेंडर किए जाने के बावजूद अभी तक डिजिटाइजेशन के काम का इंतजार है। अन्य कार्य भी अभी तक शुरू नहीं हो सके हैैं।
उम्मीद-अगले माह से काम शुरु होने की संभावना है। रेस्टोरेशन का काम भी होगा।
बजट-5.3 करोड़

4-स्मार्ट सिग्नल
एबीडी एरिया में स्मार्ट सिग्नल भी लगाए जाने हैैं। इस कदम को उठाने की वजह यही थी कि कैसरबाग व आसपास के एरिया में व्हीकल लोड अधिक है और लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। अमीनाबाद, कैसरबाग, लाटूश रोड समेत कई प्वाइंट्स पर स्मार्ट सिग्नल लगाए गए हैैं।
स्टेटस- स्मार्ट सिग्नल लगे तो हैैं लेकिन कई बार प्रॉपर काम नहीं करते हैैं। जिसकी वजह से जाम की समस्या बरकरार रहती है।
उम्मीद- नए सिरे से स्मार्ट सिग्नल को इंटीग्रेटेड किया जा रहा है, जिससे सभी चौराहों पर सही से स्मार्ट सिग्नल काम कर सकें और जनता को राहत मिल सके।
बजट- 91 करोड़

5-केडी सिंह स्टेडियम
एबीडी एरिया के अंतर्गत ही केडी सिंह बाबू स्टेडियम को शामिल किया गया है। यहां पर सिंथेटिक ट्रैक व अन्य सुविधाओं को डेवलप किया जाना है।
स्टेटस- प्रोजेक्ट शुरू तो हो चुका है लेकिन अभी रफ्तार बेहद धीमी है
उम्मीद- दो माह के अंदर प्रोजेक्ट हो सकता है पूरा
बजट- 22 करोड़

सीवरेज प्रोजेक्ट शुरू हुआ
कैसरबाग एरिया के अंतर्गत जल निगम की ओर से सीवरेज प्रोजेक्ट शुरू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत सीवरेज लाइन बिछाने के साथ ही लोगों को सीवरेज कनेक्शन दिए जाने हैैं। इस प्रोजेक्ट से जनता को राहत तो मिलेगी लेकिन अभी प्रोजेक्ट की रफ्तार धीमी है।

स्मार्ट मीटर का कांसेप्ट ही खत्म
एबीडी एरिया में स्मार्ट मीटर भी लगाए जाने थे लेकिन अभी तक इस प्रोजेक्ट पर एक भी कदम नहीं उठाया जा सका है। इसकी वजह एक यह भी है कि अब बिजली विभाग की ओर से पूरे शहर में नए सिरे से 4जी स्मार्ट मीटर लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

हेल्थ एटीएम को शुरू करने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैैं। इसके साथ ही स्मार्ट रोड और पार्कों का सौंदर्यीकरण भी कराया गया है। प्रयास यही है कि जून से पहले सभी प्रोजेक्ट्स पूरे कर लिए जाएं।
एससी सिंह, जीएम, स्मार्ट सिटी, लखनऊ