लखनऊ (ब्यूरो)। आलमबाग नटखेड़ा व्यापारिक क्षेत्र में भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जिससे कारोबार पर तो असर पड़ ही रहा है साथ में कस्टमर्स को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों की ओर से कई बार समस्याओं को दूर किए जाने की मांग की गई लेकिन कुछ हुआ नहीं। व्यापारियों का कहना है कि जल्द पार्किंग व अन्य समस्याएं दूर हों, तो उन्हें राहत मिले।

जाम की समस्या गंभीर

यहां सर्वाधिक समस्या जाम की है। मेन रोड पर मार्केट होने के बावजूद पार्किंग की ठोस व्यवस्था नहीं है। व्यापारियों का मानना है कि फ्री पार्किंग न होने से खरीदारी करने आने वाले लोग रोड पर वाहन पार्क कर देते हैैं। जिससे जाम की समस्या सामने आती है। मार्केट क्षेत्र में पार्किंग तो है लेकिन अगर फ्री पार्किंग की सुविधा दी जाए तो करीब 80 फीसदी गाडिय़ां उसी पार्किंग में खड़ी होंगी।

रोड पर रखी ट्रांसफॉर्मर ट्रॉली

नटखेड़ा रोड पर लंबे समय से ट्रांसफॉर्मर ट्रॉली रखी है। जिससे यहां से गुजरने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों की ओर से कई बार इसे हटाए जाने की मांग की गई लेकिन नतीजा सिफर रहा। व्यापारियों का कहना है कि इस ट्रॉली को जल्द हटाया जाए।

सफाई अभियान की जरूरत

कई स्थानों पर कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैैं। व्यापारियों का कहना है कि नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जाए, जिससे राहत मिल सके। व्यापारियों ने यह भी मांग की है कि प्रॉपर डस्टबिन की भी व्यवस्था कराई जाए।

तारों का मकडज़ाल भी

यहां पर जगह-जगह बिजली के खंभों में तारों का मकडज़ाल है। व्यापारियों की मांग है कि तारों के मकडज़ाल की समस्या को दूर किया जाना चाहिए। जिससे हादसे होने का खतरा टल सके। आलमबाग मेन रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाने की जरूरत है। यहां पर अक्सर जाम की समस्या सामने आती है। इससे कारोबार पर विपरीत असर देखने को मिलता है। हालांकि जाम की समस्या को दूर करने के लिए कई बार प्लानिंग की गई लेकिन नतीजा सिफर रहा।

ये कदम उठाए जाएं

1-ट्रांसफॉर्मर ट्रॉली को हटाया जाना चाहिए

2-पेयजल के इंतजाम पुख्ता होने चाहिए

3-सफाई व्यवस्था पर फोकस

4-तारों के मकडज़ाल से मुक्ति

5-फ्री पार्किंग की सुविधा

बोले व्यापारी

सबसे पहले तो फ्री पार्किंग की सुविधा दी जानी चाहिए, जिससे लोग इसका यूज कर सकें और रोड पर वाहन पार्क न करें। इसके साथ ही रोड पर खड़ी ट्रांसफॉर्मर ट्रॉली को भी जल्द हटाया जाना चाहिए।

-मनीष अरोड़ा, व्यापारी

तारों के मकडज़ाल की समस्या भी गंभीर बनी हुई है। इस समस्या को दूर करने को लेकर कई बार मांग की गई लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। गुजरते वक्त के साथ हालात और भी ज्यादा खराब होते जा रहे हैैं।

-राजन सोनकर, व्यापारी

मार्केट में टॉयलेट की व्यवस्था को भी बेहतर किए जाने की जरूरत है। इसके साथ ही पार्किंग व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित किया जाना चाहिए। जिससे हर किसी को राहत मिल सके।

-गुरदीप सिंह, व्यापारी

रास्ते में खड़ी ट्रांसफॉर्मर ट्रॉली को जल्द से जल्द शिफ्ट किया जाना चाहिए। इसके साथ ही तारों के मकडज़ाल की समस्या पर भी फोकस करते हुए उसे दूर किया जाना चाहिए।

-राजेश बत्रा, व्यापारी

यह बात सही है कि मार्केट में कई तरह की समस्याएं हैैं। जिसमें प्रमुख रूप से सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जाना शामिल है। इसके साथ ही तारों के मकडज़ाल को भी हटाया जाना चाहिए।

-संतोष तिवारी, व्यापारी

बोले लोग

मार्केट परिक्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली के तार खुले हुए हैैं। जिसकी वजह से हादसा होने का खतरा बना रहता है। संबंधित विभाग को इस तरफ ध्यान देना होगा।

-महबूब

एरिया में सफाई व्यवस्था के ठोस इंतजाम नहीं है। जिसकी वजह से कई स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे रहते हैैं। जिसकी वजह से जनता परेशान होती है।

-हरजीत सिंह