लखनऊ (ब्यूरो)। लखनवाइट्स जल्द विदेशों जैसी हेलीकॉप्टर राइड का आनंद शहर में भी ले सकेंगे। राजधानी में जल्द हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जायेगी। इस योजना के लिए शासन से अनुमति भी मिल गई है। पीपीपी मॉडल के तहत इसकी शुरुआत होगी। पहले इस योजना में केवल राजधानी ही शामिल थी, लेकिन अब इसमें अयोध्या, नैमिषारण्य समेत अन्य स्थलों को भी जोड़ा गया है, जिसके लिए अलग-अलग पैकेज तैयार किये जाएंगे। पेश है अनुज टंडन की स्पेशल रिपोर्ट

हेलीपैड के लिए जमीन मिली

राजधानी में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। इसी के तहत करीब चार वर्ष पूर्व जॉय राइड हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का प्लान बनाया गया था। पर तब हेलीपैड के लिए जगह न मिलने और बाद में कोरोना आ जाने के कारण यह योजना लटक गई थी। हालांकि, अब दोबारा इसको अपग्रेड कर शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए रमाबाई अंबेडकर पार्क के पीछे शहीद पथ के पास हेलीपैड के लिए जमीन ली जा चुकी है और वहां हेलीपैड बनाने की तैयारी चल रही है। यह योजना पीपीपी मॉडल पर चलाई जायेगी। जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनियों से इसके लिए करार किया जायेगा, ताकि पैकेज और किराया आदि का निर्धारण किया जा सके।

यहां के लिए भी मिलेगी सुविधा

हेलीकॉप्टर सेवा से पर्यटक न केवल राजधानी की सैर कर सकेंगे बल्कि इसके अलावा अन्य स्थलों के लिए भी सेवा मिलेगी। इसमें नैमिषारण्य, अयोध्या, दुधवा नेशनल पार्क, श्रावस्ती और कपिलवस्तु शामिल हैं। इन स्थलों पर हेलीपैड बनाने के लिए विभाग को जमीन मिल चुकी है। जल्द ही हेलीपैड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी, ताकि जल्द से जल्द इस सेवा को शुरू किया जा सके।

पर्यटकों को मिलेगा फायदा

मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव पर्यटन ने बताया कि विभाग पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। इस सेवा के लिए अनुमति के साथ जमीन भी विभाग को मिल चुकी है। यह योजना उन पर्यटकों के लिए लाभकारी होगी जो एक ही दिन में इन जगहों पर जाने का प्लान बनाते हैं। वहीं, बौद्ध स्थल जुडऩे से राजधानी आने वाले बौद्ध धर्म के अनुयायी और पर्यटक इन स्थलों पर एक ही दिन में जाकर वापस आ सकेंगे। इन स्थलों के लिए पैकेज भी तैयार किए जायेंगे, ताकि पर्यटक अपनी पसंद अनुसर पैकेज का चयन कर सकें, जिसका फायदा पर्यटकों और विभाग दोनों को मिल सके। आगे चलकर अन्य स्थलों को भी इस सेवा से जोड़ा जा सकता है।

इन जगहों को जोड़ा गया

-नैमिषारण्य

-अयोध्या

-दुधवा नेशनल पार्क

-श्रावस्ती

-कपिलवस्तु

यह योजना कहां गायब हो गई

पर्यटन विभाग इससे पहले भी कई योजनाएं बना चुका है, पर वे अभी तक शुरू नहीं हो सकी हैं। चौक भ्रमण के लिए साइकिल योजना भी शुरू की गई थी, लेकिन उसका क्या हुआ, किसी को कुछ नहीं पता। इसके अलावा एलडीए द्वारा हॉट एयर बैलून राइड की सेवा भी शुरू होनी थी, लेकिन यह योजना भी बस कागजों में ही सिमट कर रह गई।

पीपीपी मॉडल पर राजधानी में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जायेगी, जो पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए तैयार की गई है। इसे जल्द से जल्द शुरू करने की कवायद चल रही है।

-मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव, पर्यटन विभाग