सस्ती टेक्नोलॉजी का सहारा

चार हजार का मोबाइल 98 रुपये का इंटरनेट और फ्री में कई सारे एप्सव्हाट्स एप, वी चैट, वाइबर, एफबी मैसेंजर और जी टाल्क जैसी एप्स क्रिमनल्स के लिए जीवनी साबित हो रही हैंइन एप्स का ना तो सर्विलांस ट्रेस कर सकती है और ना ही पुलिस के पास कोई तोड़ है

नेट कॉल से देता है धमकी

पचास हजार का इनामी बदमाश विश्वास नेपाली पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया हैटेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल करके विश्वास नेपाली पुलिस की पहुंच से काफी दूर भी है और कई शहरों में बिजनेस मैन को खुलेआम फोन पर धमकी देता हैपुलिस की मानें तो विश्वास को पुलिस इसलिए ट्रेस नहीं कर पा रही है क्योंकि वह इंटरनेट कॉल के जरिये लोगों को धमकी देता हैसोर्सेज की मानें तो विश्वास का सबसे करीबी बदमाश रिशी पण्डित है जो टेक्नोलॉजी के मामले में अच्छे-अच्छे लोगों को मात दे देकई बार पुलिस आईपी ट्रेस करके साइबर कैफे तक पहुंची भी, लेकिन पुलिस के हत्थे वह नहीं चढ़ सका

याहू मैसेंजर का करता था यूज

इसी तरह पश्चिमी यूपी में आतंक का पर्याय बन चुका संजीव जीबा याहू मैसेंजर के थ्रू अपना नेटवर्क ऑपरेट करता थाइसकी जानकारी पुलिस को तब हुई, जब वह पुलिस के हत्थे चढ़ाजीबा ने पुलिस को जो कहानी बतायी, उसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गये थे

बॉक्स:

पुलिस ने फेसबुक से पकड़ा चोर

जम्मू से पटना जा रही हिमगिरी एक्सप्रेस से राकेश कुमार रंजन का बैग चोरी हो गयाबैग में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड समेत कई सामान थेराकेश ने इसकी रिपोर्ट लिखाईतीन दिन में चोर ने क्रेडिट कार्ड से 90 हजार रुपये की परचेसिंग कर डालीपुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला कि उसने एक परचेजिंग के दौरान अपनी मेल आईडी दे रखी हैउसी मेल आईडी के जरिये पुलिस ने उसे पकडऩे की योजना बनायीलड़की की फेक आईडी बनाकर उसे वाराणसी के कैंट के एसएचओ अनिरुद्ध सिंह ने अपनी जाल में फंसाया और फिर डेट पर बुलायाडेट पर पहुंचे आरिफ खां को पुलिस ने पकड़ लिया और जीआरपी के हवाले कर दिया