लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से एक तरफ जहां अपनी पारा योजना को नए सिरे से डेवलप करने की तैयारी की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ बेहद पॉश एरिया विराज खंड में हाईटेक टाउनशिप डेवलप करने की दिशा में कदम आगे बढ़ा दिए गए हैैं। इस टाउनशिप को करीब 20 हजार वर्गमीटर एरिया में डेवलप किया जाएगा। यहां पब्लिक डिमांड के अनुरूप सुविधाओं को डेवलप किया जाएगा।

विराज खंड में जमीन चिन्हित

हाल ही में एलडीए ने विराज खंड एरिया में करीब 100 करोड़ रुपये कीमत की जमीन चिन्हित की थी। यह चिन्हिकरण ड्रोन सर्वे के आधार पर हुआ था। यहां पर आवासीय और कॉमर्शियल जमीन सामने आई थी। जिसके बाद एलडीए की ओर से इस योजना को नए सिरे से डेवलप करने की दिशा में तैयारी तेज कर दी गई थी और अब कार्ययोजना बनकर तैयार है, जिसके तहत इस एरिया में करीब 20 हजार वर्गमीटर में टाउनशिप डेवलप की जाएगी।

ये सुविधाएं मिलेंगी

1-बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड

2-ग्रीनरी पर फोकस

3-मार्निंग वॉकर्स के लिए स्पेस

4-पब्लिक डिमांड के आधार पर डेवलपमेंट

5-प्रॉपर पार्किंग

6-पर्यावरण संरक्षण को लेकर कदम

7-बजट के अनुरूप आवास की सुविधा

विराज खंड में हाईटेक टाउनशिप डेवलप करने संबंधी योजना बनाई गई है। इसके साथ ही कई अन्य नए इलाकों में भी डेवलपमेंट कराए जाने को लेकर कार्ययोजना तैयार कराई जा रही है।

-डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए

लंबे समय से डिमांड

पब्लिक की ओर से लंबे समय से प्राइम लोकेशन पर टाउनशिप की डिमांड की जा रही थी। एलडीए की ओर से मोहान रोड और सुल्तानपुर रोड पर टाउनशिप डेवलप की जा रही है और इन दोनों प्रोजेक्ट्स पर काम भी शुरू हो गया है। हालांकि, शासन की ओर से एलडीए को सुल्तानपुर रोड योजना पर डेवलप होने वाली दो टाउनशिप के लिए बजट नहीं दिया गया है। इस वजह से एलडीए को अब खुद ही टाउनशिप डेवलप करने के लिए वित्तीय व्यवस्था करनी होगी। हालांकि, एलडीए प्रशासन को पूरी उम्मीद है कि पूर्व में तैयार प्लान के अनुसार सुल्तानपुर रोड के दोनों तरफ दो अलग-अलग टाउनशिप डेवलप की जाएंगी। जिसमें आवासीय के साथ-साथ कॉमर्शियल निर्माण भी किए जा सकेंगे। इसके साथ ही यहां पर थीम बेस्ड डेवलपमेंट कराया जाएगा। जिससे पब्लिक को कई तरह की सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।

पारा में भी आवासीय सुविधा

हाल में ही एलडीए की ओर से अपनी लंबे समय से कागजों में सिमटी पारा योजना को कैंसिल कर दिया गया और आवंटियों को पैसा लौटाया जा रहा है। अब एलडीए की ओर से यहां पर फ्लैट्स न लाकर मकान तैयार किए जाने की योजना बनाई जा रही है। इन मकानों का रजिस्ट्रेशन लॉटरी बेस्ड नहीं होगा। हालांकि, अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। वहीं, एलडीए की ओर से अपनी दुकानों के आवंटन भी खोले जा रहे हैैं।

नए एरिया पर फोकस

एलडीए की ओर से अब जो डेवलपमेंट कराया जा रहा है और या कराए जाने की प्लानिंग है, उसके लिए नए एरिया पर फोकस किया जा रहा है। एलडीए की ओर से आउटर एरियाज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हाल में ही एलडीए की ओर से शहीद पथ से लेकर किसान पथ के बीच में डेवलपमेंट कराए जाने का प्लान बनाया गया है। इसी तरह अन्य इलाकों में भी डेवलपमेंट को लेकर संभावनाएं तलाशी जा रही हैैं। सुल्तानपुर रोड योजना इस योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सीजी सिटी में होने वाले डेवलपमेंट वर्क को लेकर कदम आगे बढ़ाए गए हैैं और यहां पर कई बिंदुओं पर डेवलपमेंट वर्क भी शुरू करा दिया गया है। मोहान रोड पर भी तेजी से काम चल रहा है और इस योजना को पूरी तरह से अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया है। इसी तरह ऐशबाग योजना में भी अतिक्रमण हटाने के लिए नियमित रूप से प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई की जा रही है और अभी तक आधा दर्जन से अधिक अवैध कब्जे हटाए भी गए हैैं।