लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। बीते साल के मुकाबले हाईस्कूल का रिजल्ट बेहतर हुआ है। हाईस्कूल में पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी है, वहीं इंटरमीडिएट का रिजल्ट बीते साल के मुकाबले गड़बड़ा गया। शहर के पास प्रतिशत की बात करें तो हाईस्कूल में यह 92.5 फीसदी रहा। वहीं, इंटरमीडिएट में 76.50 स्टूडेंट्स पास हुए, साल 2022 में इंटर में शहर में पास प्रतिशत 92.16 था। वहीं हाईस्कूल में यह 91.85 प्रतिशत था। इस साल शहर में हाईस्कूल में 52149 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 48237 स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं इंटरमीडिएट में 46927 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे और 35900 स्टूडेंट्स पास हुए।

टॉप टेन में शहर से रहे कई मेधावी

यूपी बोर्ड के रिजल्ट में शहर के कई मेधावियों ने यूपी टॉप रैंक में अपनी जगह बनाकर शहर का नाम रौशन किया। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर के स्टूडेंट मोहम्मद शहान अंसारी ने टॉप 8 रैंक हासिल की है। शहान को 600 में से 581 अंक मिले हैं। 96.83 फीसदी के साथ मोहम्मद शहान ने सिटी में पहला स्थान हासिल किया है। इसी तरह 12वीं में यूपी के टॉप टेन मेधावियों की लिस्ट में टॉप 6 में ब्राइट करियर एसएस इंटर कॉलेज की शबाना बानो ने जगह बनाई है। शबाना को 500 में से 482 अंक मिले हैं। सेंट मैरीज पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र सैयद उजैर अहमद को 96.20 फीसदी अंक मिले हैं। उन्होंने 500 में से 461 अंक हासिल किए हैं। उजैर के अलावा रैंक 8 में देशभारती पब्लिक इंटर कॉलेज के अक्षत जैन और गुनगुन साहू क्रमश 96 फीसदी अंक हासिल किए हैं। बाल निकुंज इंटर कॉलेज के अंशित पटेल ने 95.80 प्रतिशत अंक हासिल कर 9वीं रैंक हासिल की है।

निजी स्कूलों के बच्चे फिर रहे आगे

यूपी बोर्ड के रिजल्ट का आंकलन करें तो सरकारी व एडेड स्कूलों के मुकाबले वित्तविहीन स्कूलों के बच्चे आगे रहे। यूपी बोर्ड के डेटा के मुताबिक, 10वीं में राजकीय कॉलेजों में पास प्रतिशत 87.65 रहा, वहीं एडेड स्कूलों में यह प्रतिशत 87 पर्सेंट रहा। वित्तविहीन स्कूलों की बात करें तो पास प्रतिशत बढ़ कर 91.42 फीसदी रहा।

12वीं में राजकीय स्कूलों का रहा दबदबा

डेटा के मुताबिक, 12वीं में पास प्रतिशत का आंकलन करें तो राजकीय स्कूलों के बच्चों ने बेहतर परफॉर्म किया है। इसमें ओवरऑल रिजल्ट में राजकीय स्कूलों के बच्चों का पास प्रतिशत 77.42 फीसदी रहा। जबकि एडेड स्कूलों का पास प्रतिशत 74.13 और निजी स्कूलों के बच्चों का पास प्रतिशत 74.66 प्रतिशत रहा।

यह रहा आंकड़ा

रेगुलर

इस साल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स: 101382

हाईस्कूल: 54538

गल्र्स: 27384

बॉयज: 27154

इंटरमीडिएट: 46844

गल्र्स: 23179

बॉयज: 23665

प्राइवेट: 2343

एक नजर में प्रदेश की स्थिति

यूपी बोर्ड रिजल्ट में साल 2022 की तुलना में 9.81 प्रतिशत की कमी है

छात्रों का पास प्रतिशत 11.8 प्रतिशत कम हुआ है

छात्राओं के पास प्रतिशत में 7.15 प्रतिशत की कमी आई है

ससम्मान फस्र्ट क्लास में पास होने वालों की संख्या 2.73 फीसदी बढ़ी

फस्र्ट क्लास पास होने वालों की संख्या में 5.32 फीसदी की कमी आई है

बीते 10 साल के रिजल्ट का हाल

हाईस्कूल

2013: 86.63

2014: 86.71

2015: 83.74

2016: 87.66

2017: 81.18

2018: 75.16

2019: 80.07

2020: 83.31

2021: 99.53

2022: 88.18

इंटरमीडिएट

2013: 92.68

2014: 92.21

2015: 88.83

2016: 87.99

2017: 82.62

2018: 72.43

2019: 70.06

2020: 74.63

2021: 97.88

2022: 85.33