लखनऊ (ब्यूरो)। आगरा एक्सप्रेस-वे पर रविवार देर रात करीब 3 बजे पारा-काकोरी थाने की सीमा पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। हादसे में ट्राली पर बैठे 20 मजदूर घायल हो गये। सभी कन्नौज से बाराबंकी के महादेवा में एक पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार के बुलाने पर मजदूरी करने जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में 7 की हालत गंभीर होने पर उन्हें वहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। 11 का इलाज रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में चल रहा है। एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार के मुताबिक, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

नहीं उठा एंबुलेंस सेवा का कॉल

चालक संजय के मुताबिक, देर रात उसने हादसे की सूचना शुरुआत में एंबुलेंस सेवा 108 पर दी। कई बार कॉल करने के बाद भी फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही पारा थाने की पीआरवी मौके पर पहुंच गई, जिस पर कमांडर संजय सिंह यादव तैनात था। संजय ने एंबुलेंस सेवा को कॉल कर तीन एंबुलेंस बुलाईं और सभी को रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में भर्ती कराया।

ये रही घायलों की सूची

इंस्पेक्टर पारा दधिबल तिवारी के मुताबिक, घायलों में शिवकुमार, सुभाष चंद्र, मेवा लाल, रतिभान, चंद्रभान, शेरा, रामकिशोर, अजय, सुनील, फूलचंद, नरेंद्र, कल्लू, राजीव, गुड्डू, कृष्णचंद्र, रजत, धीरू पाल, अरविंद, पुष्पेंद्र, राजवीर, राजेश और सोनू पाल शामिल हैं। इनमें से शिव कुमार, सुभाष चंद्र, अज्ञात, मेवालाल, रतिभान, चंद्रभान, शेरा सहित सात की हालत गंभीर हैं, जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।