लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में हुई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में कुल 33.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिसमें सर्वाधिक नवीन ऊर्जा के क्षेत्र के लिए मिले हैैं। निवेश प्रस्ताव में नवीन ऊर्जा प्रथम स्थान पर निवेश पाने वाला क्षेत्र बन कर उभरा है। नवीन ऊर्जा के क्षेत्र में करीब 10 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हुए हैं, जो वर्तमान में करीब कुल निवेश का करीब एक तिहाई है। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के विभागों का कुल 9.75 लाख करोड़ रुपये यानी लगभग 10 लाख करोड़ रुपया का निवेश हुआ है। इस मौके पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने सभी निवेशकों का धन्यवाद किया और सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए इन निवेश के प्रस्तावों को तुरंत आगे धरातल पर उतारने के लिए कार्य करने को भी कहा है।

एक नजर में आंकड़े

-6.33 लाख करोड़ निवेश नवीन ऊर्जा क्षेत्र में

-1.34 लाख करोड़ निवेश ऊर्जा क्षेत्र में

-2.08 लाख करोड़ निवेश नगर विकास में

-9.75 लाख करोड़ निवेश आया कुल

वेस्ट से बिजली बनाने का प्लांट होगा शुरू

इंवेस्टर्स समिट के बाद एक बार फिर से शिवरी में वेस्ट से बिजली बनाने संबंधी प्लांट को शुरू करने संबंधी उम्मीद को बल मिला है। इसकी वजह यह है कि फिनलैैंड की एक कंपनी ने इस दिशा में निवेश संबंधी उम्मीद बंधाई है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से शिवरी में लगे वेस्ट के ढेरों को निस्तारित करने के साथ ही डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन की दिशा में भी उत्सुकता दिखाई गई है। इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन की ओर से डेटा कलेक्शन का काम शुरू कर दिया गया है साथ ही यह भी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है कि वर्तमान समय में वेस्ट कलेक्शन की स्थिति क्या है और इसे किस रूप में बेहतर बनाया जा सकता है। निगम प्रशासन की ओर से प्रेजेंटेशन भी तैयार कराया जा रहा है।