LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। पुलिस की जांच में सामने आया कि कार की चाभी न देने पर दोस्त वीरपाल यादव, अंजनी और दीपक कुमार यादव उर्फ शेरा से कार की चाभी न देने पर हिमांशु से विवाद हुआ था। इसके बाद वीरपाल ने बलराम, दीपक व अंजनी के साथ मिलकर हत्या कर शव को गोमती नदी में फेंककर फरार हो गए थे। इस वारदात में शामिल एक महिला समेत दो लोग फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

पत्नी ने लगाया था हत्या का आरोप
गोमती नदी में माल के नारु गांगन निवासी हिमांशु का शव मिला था। पत्नी खुशबू ने बताया कि घटना वाले की शाम पति हिमांशु घरेलू सामान की खरीदारी करने कस्बे में लगने वाली बाजार में गए थे। इसके बाद से वह वापस नहीं लौटे। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन हिमांशु का कहीं सुराग नहीं लगा।

गुमशुदगी दर्ज कराई थी
फिर किसी अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने माल थाने में हिमांशु की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पति का शव मिलने के बाद खुशबू ने रामपुर निवासी वीरपाल, अंजनी, बलराम, ग्राम मसीढ़ा निवासी दीपक कुमार यादव उर्फ शेरा व मृतक के चचेरे भाई की पत्नी राम कुमारी पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसने से मौत की पुष्टि होने पर हत्या का केस दर्ज किया गया था।

छात्र ने लगाई फांसी
राजाजीपुरम के सी ब्लाक में मंगलवार को सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे 26 वर्षीय जतिन प्रताप ङ्क्षसह ने फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक मृतक के परिवार में पिता राजेश प्रताप ङ्क्षसह, मां आशा ङ्क्षसह, भाई शैलेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।