- आज प्रेसीडेंशियल एक्सप्रेस से राजधानी आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

LUCKNOW: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज प्रेसीडेंशियल एक्सप्रेस से कानपुर से राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन आएंगे। इसे देखते हुए चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शनिवार को रेलवे के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर मॉकड्रिल की और सुरक्षा के हर पहलू की बारीकी से जांच की। वहीं पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, डीआरएम तरुण प्रकाश ने प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर जाकर इंतजामों का जायजा लिया। शनिवार रात ही स्टेशन की सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी के हवाले कर दिया गया। एसपीजी के सुरक्षा घेरे के बाद स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।

सीएम और गवर्नर करेंगे स्वागत

सुबह 11:50 पर राष्ट्रपति ट्रेन से यहां प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आएंगे। जहां उनका स्वागत गवर्नर आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति यहां के वीआईपी गेस्ट हाउस में 10 मिनट विश्राम करेंगे और फिर अगले कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे।

डायवर्ट होंगी ट्रेनें

सुरक्षा कारणों से प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 और 3 पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है। इन प्लेटफॉर्म पर आने वाली ट्रेनों को प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर डायवर्ट किया गया है। संडे दोपहर से वाहनों की पार्किंग भी रोक दी गई है।

12 बजे तक बंद रहेगा आरक्षण काउंटर

चारबाग रेलवे स्टेशन का आरक्षण काउंटर आज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। इसके साथ ही करंट काउंटर भी बंद कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों से फ‌र्स्ट और सेकंड श्रेणी के वेटिंग रूम भी बंद रहेंगे।

बाक्स

कानपुर सेंट्रल से चलेगी ट्रेन

राष्ट्रपति की ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन से सुबह 10:30 पर लखनऊ के लिए रवाना होगी, जो 11:50 स्टेशन पहुंच जाएगी। इसी समय लखनऊ से ट्रेन नंबर 09410 गोरखपुर अहमदाबाद स्पेशल कानपुर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन हरौनी के रास्ते आलमनगर से बालामुऊ उन्नाव होकर कानपुर जाएगी। कानपुर सेंट्रल से लखनऊ तक आज डेढ़ घंटे तक कोई ट्रेन नहीं चलाई जाएगी। इस दौरान इस रूट पर आने वाली ट्रेनों का रास्ता बदला जाएगा। वहीं दो ट्रेनों को बीच में रोका जाएगा।

बाक्स

रास्ते में रोकी जाएंगी ये ट्रेनें

- सुबह 10:45 पर आने वाली 04186 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल

- सुबह 10:55 बजे आने वाली 09060 मुजफ्फरपुर-सूरत स्पेशल

- सुबह 11:55 बजे आने वाली 09306 कामाख्या अंबेडकर नगर स्पेशल

- दोपहर 12:35 बजे आने वाली 03151 कोलकाता जम्मूतवी स्पेशल

- दोपहर 1:00 बजे आने वाली 05063 गोरखपुर पनवेल स्पेशल

- दोपहर 1:35 बजे आने वाली 02875 नीलांचल एक्सप्रेस स्पेशल

- दोपहर 3:20 बजे आने वाली 02332 हिमगिरी एक्सप्रेस स्पेशल

बाक्स

हो सकता है बदलाव

- रेलवे चंडीगढ़ एक्सप्रेस व गंगा गोमती सहित पांच ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बदलाव कर सकता है। ट्रेन नंबर 04216 गंगा गोमती एक्सप्रेस शाम को अपने तय समय पर प्लेटफार्म दो से रवाना होगी।

बाक्स

रेलवे स्टेशन कहां से जाएं

- सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक यात्री चारबाग मेट्रो स्टेशन से लखनऊ जंक्शन के सामने से होते हुए पार्सल घर होकर प्लेटफार्म नंबर 1 के सब-वे से प्रवेश करेंगे।

- 4 से 7 नंबर प्लेटफॉर्म पर आने वाली ट्रेनों के यात्री पैदल पुल से आनंदनगर की ओर जा सकेंगे।

- सोमवार सुबह से रविंद्रालय से चारबाग रेलवे स्टेशन की ओर ट्रैफिक नहीं जा सकेगा।

- चारबाग रेलवे स्टेशन टैक्सी स्टैंड तिराहे से वीआइपी पोर्टिको की ओर नहीं जा सकेंगे। ट्रैफिक चारबाग, लाटूश रोड तिराहा, छोटी लाइन तिराहा होकर जाएगा।

बाक्स

कर्मचारियों के लिए जारी निर्देश

- पूर्वी छोर पर स्थित ओवरब्रिज सुबह 9 बजे बंद हो जाएगा।

- ओवरब्रिज जो फ‌र्स्ट क्लास कांकोर्स एरिया को जोड़ता है बंद रहेगा।

- यदि कोई कर्मचारी दूसरे ओवरब्रिज का प्रयोग करता है तो उसकी निकासी दूसरे गेट से होगी।

- स्टेशन परिसर में वाहनों की पार्किंग बंद रहेगी।

- कर्मचारी अपने वाहन गेट नंबर दो की पार्किंग में खड़े करेंगे।

- कर्मचारियों को अपनी ड्रेस में आना होगा और पहचानपत्र लाना होगा।

बाक्स

इसे भी जानें

- राष्ट्रपति की प्रेसीडेंशियल एक्सप्रेस को मिलिट्री सेक्रेटरी लीड करेंगे।

- उनके निर्देशों का पालन करने के लिए ब्रांच अफसर मौजूद रहेंगे।

- सुरक्षा के लिहाज से एक पायलट ट्रेन चलाई जाएगी।

- रास्ते के सभी स्टेशनों पर यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तैनात रहेंगे।

- ट्रेन की कानपुर सेंट्रल से रवानगी से पहले और लखनऊ आने के बाद डॉग स्क्वायड से जांच होगी।

बाक्स

पहली बार लखनऊ आ रहे ट्रेन से

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहली बार लखनऊ ट्रेन से आ रहे हैं। यह देश के किसी भी राष्ट्रपति की लखनऊ के लिए पहली ट्रेन यात्रा है।