लखनऊ (ब्यूरो)। बारिश के सीजन में डेंगू संक्रमण फैलने का खतरा सबसे अधिक रहता है। हालांकि, डेंगू के मरीज साल भर मिलते रहते हैं, पर बारिश के मौसम में इनकी संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है। राजधानी में अभी डेंगू के एक-दो केस ही आये हैं, लेकिन मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए सीएमओ ऑफिस द्वारा अस्पतालों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, अस्पतालों में बेड से लेकर टेस्ट तक की पूरी व्यवस्था है।

केजीएमयू

डेंगू के लिए बेड रिजर्व

केजीएमयू के एमएस और मेडिसिन विभाग के डॉ। डी हिमांशु ने बताया कि बारिश के मौसम में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। जिस स्ट्रेन से किसी को पहले संक्रमण हुआ है तो दोबारा उसी स्ट्रेन से संक्रमण नहीं होगा। पर अगर दूसरे स्ट्रेन से हुआ तो खतरनाक हो सकता है। घरों में साफ-सफाई रखें तो बचाव हो सकेगा। अभी डेंगू के केस नहीं आ रहे हैं, लेकिन डेंगू के लिए 10 बेड रिजर्व किए गये हैं, जिसे जरूरत के मुताबिक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा टेस्टिंग की पूरी व्यवस्था है।

सिविल अस्पताल

अलग वार्ड की व्यवस्था

सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ। राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, अस्पताल में डेंगू के 3 केस आये हैं, जिनका इमरजेंसी में इलाज चल रहा है। इसके अलावा मेडिसिन वार्ड में मरीजों के लिए व्यवस्था की गई है, जिसमें 50 बेड हैं। डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने पर अलग वार्ड की व्यवस्था की जायेगी। एहतियातन 8 बेड का डेंगू वार्ड बना हुआ है। अस्पताल में कार्ड टेस्ट की सुविधा है। रिजल्ट पॉजिटिव आने पर सैंपल स्टेट लैब भेजा जाता है।

बलरामपुर अस्पताल

22 बेड का वार्ड तैयार

बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ। अतुल मेहरोत्रा ने बताया कि डेंगू को देखते हुए अलग वार्ड बनाया गया है। इसमें 22 बेड हैं। फिलहाल कोई भी मरीज भर्ती नहीं है। अस्पताल में कार्ड टेस्ट की सुविधा है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पा मेडिकल कॉलेज में एलाइजा टेस्ट के लिए सैंपल भेजते हैं।

लोकबंधु अस्पताल

दोनों टेस्ट उपलब्ध हैं

लोकबंधु अस्पताल के एमएस डॉ। अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अभी डेंगू के मरीज नहीं आ रहे है। फिलहाल कोई अलग से बेड रिजर्व नहीं है, पर जरूरत पड़ने पर अलग से तत्काल तैयार कर लिया जायेगा। अस्पताल में कार्ड और एलाइजा दोनों टेस्ट उपलब्ध हैं। पहले कार्ड टेस्ट किया जाता है, जिसके पॉजिटिव आने के बाद ही एलाइजा टेस्ट कराया जाता है।

घरों में मिलता है पनपने का अनुकूल तापमान

केजीएमयू डॉ। डी हिमांशु ने बताया कि एडीज मच्छर साफ पानी में पनपता है। क्योंकि घर में तापमान 25-30 के बीच रहता है। जो मच्छरों के पनपने के लिए सही माना जाता है। डेंगू के मरीज अब हर सीजन में मिल रहे है, क्योंकि सर्दी में हीटर व ब्लोअर आदि और गर्मी में एसी का यूज करते हैं। जिसकी वजह से अंडों को पनपने का मौका मिलता है। हालांकि, बारिश में इनके मामलों में स्पाइक आता है, क्योंकि ये टायर, गमलों आदि में रहते हैं। बचाव के लिए हर हफ्ते पानी को बदलते रहना चाहिए।

अभी डेंगू के मरीज नहीं आ रहे हैं। पर आशंका को देखते हुए अस्पतालों को अलर्ट भेजा जा चुका है। सीएचसी-पीएचसी पर पूरी व्यवस्था है।

-डॉ। मनोज अग्रवाल, सीएमओ