लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं, बुधवार को रिकार्ड 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसको लेकर अधिकारी चिंतित हैं। वहीं, कोरोना को लेकर पीजीआई, केजीएमयू और लोकबंधु में बेड और वेंटीलेटर रिजर्व कर दिए गये हैं। साथ ही इमरजेंसी में बेडों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।

यहां मिले संक्रमित

राजधानी में बुधवार को 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें सर्वाधिक 6 मामले अलीगंज इलाके में मिले। इसके अलावा सिल्वर जुबली में 5, चिनहट व एनके रोड में 4-4, इंदिरानगर व रेडक्रास में 2-2 और आलमबाग इलाके में 1 संक्रमित मिला है। इस दौरान 8 मरीज कोविड संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं। जनपद में कोविड एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है।

अस्पतालों में बेड हुए रिजर्व

राजधानी में बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए अस्पतालों में बेड रिजर्व कर दिए गये हैं। इसमें 20-20 बेड केजीएमयू, पीजीआई और लोकबंधु अस्पताल के शामिल हैं। इसके अलावा वेंटिलेटर बेड के साथ सभी में ऑक्सीजन सप्लाई की भी व्यवस्था है ताकि इमरजेंसी स्थिति से निपटा जा सके। साथ ही डॉक्टर्स के संग स्टाफ की भी ड्यूटी लगा दी गई है, जिससे मरीजों को समुचित इलाज मिल सके।

बिना लक्षण वाले संक्रमित ज्यादा

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। निशंात निर्वाण ने बताया कि जो भी संक्रमित मिल रहे हैं, वे बेहद हल्के लक्षण या बिना लक्षण वाले ही हैं। जो किसी काम से टेस्ट करवा रहे हैं, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। राहत की बात यह है कि अभी तक कोई भी गंभीर मरीज नहीं आया है। साथ ही संक्रमित 7-10 दिनों में अपने आप ठीक भी हो जा रहे हैं। सभी संक्रमितों पर टीम द्वारा नजर रखने के साथ जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

पूरी तरह से तैयार

सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना अभी गया नहीं है। लोगों को घबराने की जगह सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना को लेकर विभाग की पूरी तैयारी है। हमारे पास 28 ऑक्सीजन प्लांट, तीन हजार से अधिक बेडों की व्यवस्था है, जिसे जरूरत पर बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा 500 से अधिक वेंटिलेटर की भी व्यवस्था है। कोरोना को देखते हुए अलग से डॉक्टर और स्टाफ की तैनाती के लिए भी निर्देशित किया गया है ताकि मरीजों को समुचित इलाज मिल सके। कोरोना से बचाव के लिए लोगों का वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचना चाहिए। साथ ही मास्क पहने और कोई भी लक्षण आने पर जांच करवाएं। कोविड जांच सरकारी अस्पतालों में पूरी तरह से फ्री है। ऐसे में घबराने की जगह लोगों को एहतियात बरतनी चाहिए।