लखनऊ (ब्यूरो)। मेयर संयुक्ता भाटिया ने गृहकर विभाग (हाउस टैक्स) में सुधार के लिए लंबित गृहकर, नामांतरण, म्यूटेशन और आपत्तियों इत्यादि से जुड़ी पत्रावलियों का सात दिन के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिए हैैं। मेयर ने कहा कि ऐसी सभी गृहकर की पत्रवालियां, जो महीनों से लंबित पड़ी हैं, उन्हें तुरंत निस्तारित किया जाए ताकि जनता को नगर निगम, जोन कार्यालयों में अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़े। मेयर ने कहा कि सात दिनों के बाद वह स्वयं सभी जोन के कर विभाग की समीक्षा बैठक करेंगी।

राजधानी की मार्केट्स होंगी अतिक्रमण फ्री, बनेंगी कमेटियां
वाणिज्य बंधु की बैठक में व्यापारियों की ओर से वैसे तो कई समस्याएं उठाई गईं लेकिन मुख्य रूप से मार्केट्स में अतिक्रमण की समस्या का मुद्दा उठा। जिस पर निर्णय लिया गया कि मार्केट्स को अतिक्रमण फ्री करने के लिए कमेटियां बनाई जाएंगी। इसमें नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस और व्यापार मंडल के पदाधिकारी पदेन सदस्य होंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता एडीएम सिटी केपी सिंह ने की। बैठक में आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भूतनाथ मार्केट एवं खजाना मार्केट आशियाना में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण की शिकायत की। इस पर एडीएम ने समस्या को दूर करने के लिए कमेटियों के गठन की घोषणा की। इसी तरह लखनऊ व्यापार मंडल की ओर से स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हो रहे कार्यों से हो रही जनता को समस्याओं पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही व्यापारियों की जीएसटी से जुड़ी समस्याओं को भी रखा गया। बैठक में उप्र आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र, मनीष जैन, राजाराम रावत समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।