लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आपने अभी तक अपने मकान या दुकान का बकाया हाउस टैक्स नहीं भरा है तो तुरंत जमा कर दें। अगर आपने दो दिन के अंदर टैक्स नहीं भरा तो एक अप्रैल से आपके बकाये टैक्स की राशि में 12 प्रतिशत ब्याज की राशि भी जोड़ दी जाएगी। नगर निगम प्रशासन की ओर से भवन स्वामियों से बकाया टैक्स जमा करने की अपील की गई है।

एसएमएस भेजे जा रहे हैं

नगर निगम की ओर से जोनवार ऐसे दो लाख भवन स्वामियों की लिस्ट बनाई गई है, जिन्होंने अभी तक टैक्स जमा नहीं किया है। इन भवन स्वामियों से पहले भी बकाया टैक्स जमा करने को कहा गया है, लेकिन अभी तक इन्होंने टैक्स जमा नहीं किया है। अगर 31 मार्च तक वे टैक्स नहीं भरते हैं तो इनकी बकाया राशि में 12 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज की राशि भी जोड़ दी जाएगी। जिन भवन स्वामियों ने अभी तक टैक्स जमा नहीं किया है, उन्हें निगम प्रशासन की ओर से उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से जानकारी भेजी जा रही है। टैक्स जमा करने के लिए ऑनलाइन मोड भी ओपन किया गया है।

असेसमेेंट के बाद बढ़ा टैक्स

नगर निगम की ओर से हाल में ही जीआईएस सर्वे कराया गया है। इस सर्वे के बाद 70 प्रतिशत भवन स्वामियों का टैक्स बढ़ गया है। कई भवन स्वामियों की ओर से टैक्स असेसमेंट को लेकर जोन कार्यालय में कंपलेन भी दर्ज कराई गई है। इसमें से ज्यादातर भवन स्वामियों का रीअसेसमेंट कराया गया है। जिसके बाद भवन स्वामियों पर पडऩे वाला बोझ कुछ कम हो गया है, पर 31 मार्च तक बकाया टैक्स जमा नहीं किया तो उनकी जेब फिर हल्की हो जाएगी।

किरायेदारों को भी राहत

नगर निगम की ओर से किरायेदारों को भी टैक्स जमा करने की सुविधा दी गई है। इसका पॉजिटिव रिस्पांस देखने को मिल रहा है। अभी तक 20 फीसदी किरायेदारों की ओर से टैक्स जमा कराया जा चुका है। इन किरायेदारों की ओर से सबसे अधिक दुकानों का टैक्स जमा कराया गया है। नगर निगम की ओर से बड़े-बड़े शॉपिंग कॉम्प्लैक्स के बकाये टैक्स पर भी फोकस किया गया है। इसके लिए तीन टीमेंं गठित की जा रही हैैं, जो बकाया टैक्स को लेकर रिपोर्ट बनाएंगी और उसे निगम प्रशासन को सौंपेगी। जिसके बाद उस रिपोर्ट के आधार पर संबंधित बकाएदारों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा साथ ही सरचार्ज भी लगाया जाएगा।

जिन भवन स्वामियों ने अभी तक बकाया हाउस टैक्स जमा नहीं किया है, वे 31 मार्च तक जमा कर दें। जो भवन स्वामी ऐसा नहीं करेगा, उन पर एक अप्रैल से 12 प्रतिशत ब्याज राशि जुड़ जाएगी। सभी से अपील है कि 31 मार्च तक अपना बकाया टैक्स जरूर जमा करा दें।

-अशोक सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, नगर निगम