लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में नए साल का स्वागत बदली और धूप के मिले-जुले मौसम के साथ हुआ। रविवार सुबह कोहरे और ठंड के साथ गलन बनी रही, पर लखनवाइट्स ने सबसे पहले मंदिर जाकर अपने आराध्य की पूजा कर परिवार के लिए खुशहाली की कामना की। वहीं, राजधानी के सभी पार्क, चिडिय़ाघर, मॉल आदि में बड़ी संख्या में लोग मस्ती करते नजर आए। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ते दिखाई दीं। हालांकि, दिन में कुछ घंटों के लिए हल्की धूप जरूर खिली। शाम को 1090, चटोरी गली और मॉल्स में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सुरक्षा के लिए हर ओर पुलिस तैनात रही।

लाखों की संख्या में उमड़े भक्त

साल के पहले दिन लोगों ने सुबह से ही मंदिरों में जाकर अपने आराध्य के दर्शन किए। सबसे ज्यादा भीड़ हनुमान सेतु मंदिर में देखने को मिली, जिसके चलते हर ओर जाम जैसी स्थिति हो गई। भक्त लाइन में घंटों लगकर दर्शनों के इंतजार में खड़े नजर आये। मंदिर प्रशासन के अनुसार, 50 हजार से अधिक की संख्या में भक्त पहुंचे थे।

बाबा का भव्य अलौकित श्रृंगार

श्री खाटू श्याम मंदिर मंदिर श्री श्याम परिवार के बैनर तले श्री श्याम नववर्ष महोत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास आयोजित हुआ। जिसमे लाखो भक्तों ने बाबा को मोरछड़ी, चूरमा, लड्डू प्रसाद का भोग अर्पण किया। नव वर्ष के अवसर पर बाबा का भव्य अलौकित श्रृंगार देशी विदेश फूलों से किया गया। श्री खाटू श्याम बाबा के दर्शन मनमोहित कर रहे थे। समिति प्रशासन ने लाखों भक्तों के पहुंचने का दावा किया है। इसके अलावा, मनकामेश्वर महादेव मंदिर, बड़ा हनुमान मंदिर, महाकाल मंदिर, दुर्गा मंदिर, बड़ी-छोटी कालीजी मंदिर आदि में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। कई मंदिरों में विशेष आरती के साथ भव्य श्रंृगार भी किया गया। मंदिरों में जाकर लोगों ने परिवार की खुशहाली की कामना की।

पार्क भी रहे गुलजार

गुलाबी ठंड के बीच लोग फैमिली और दोस्तों संग पार्क में भी घूमने निकले। जनेश्वर मिश्र पार्क में सर्वाधिक भीड़ रही। करीब 60 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे। इसके अलावा लोहिया पार्क, अंबेडकर पार्क, कांशीराम पार्क सहित अन्य सभी प्रमुख पार्कों में भी हजारों की संख्या में लोग फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे। बच्चे झूला झूलने के साथ पार्क में धमाचौकड़ी मचाते रहे। इस दौरान हर ओर दर्शकों का हुजूम नजर आ रहा था। वहीं, शाम ढलते ही मॉल्स, होटल और रेस्टोरेंट में भीड़ देखने को मिली। लोग देर रात अपनों संग डिनर करने के बाद घरों को लौटे।

चिडिय़ाघर में टूटा पर्यटकों का रिकार्ड

नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में साल के पहले दिन पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा, जहां रिकार्ड 30 हजार से अधिक लोग घूमने आए। सुबह से ही सभी टिकट काउंटर पर भारी भीड़ दिखाई दी। जू में आने वाले लोगों की खुशी उस समय बढ़ गई जब दोपहर में धूप खिली और बाघ, शेर, भालू, जिराफ आदि काफी देर तक अपने बाड़े में टहलते रहे। वहीं, बंदरों के बाड़े के पास दिनभर बच्चों का जमावड़ा लगा रहा। ट्वॉय ट्रेन में सफर के लिए भी लोगों को भीड़ के चलते काफी इंतजार करना पड़ा। देर शाम तक लोगों की भीड़ जू से बाहर निकलती रही। इस दौरान सुरक्षा की लिहाज से पुलिस तैनात रही।

जाम के झाम से परेशान रहे लोग

दूसरी ओर, संडे का दिन होने के कारण लोग सुबह से ही बाहर घूमने के लिए निकल पड़े। मंदिरों, पार्कों से लेकर मॉल्स आदि तक में भीड़ थी। पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने से खासतौर पर मंदिरों के बाहर गाडिय़ों का हुजूम लग गया, जिसके चलते जाम की स्थिति बन गई। गाडिय़ां रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही थीं।