लखनऊ (ब्यूरो)। सोमवार सुबह मंडलायुक्त फैजुल्लागंज पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई, फॉगिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव संबंधी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सुबह छह से सात बजे तक प्रत्येक जोन की टीम द्वारा अपने जोन के सार्वजनिक स्थानों पर प्रॉपर सफाई अभियान चलाया जाए। मंडलायुक्त ने स्थानीय निवासियों से संवाद भी किया और उनको डेंगू व अन्य संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी। मंडलायुक्त ने लोगों को बताया कि अपने घर में गमलों, फ्रिज की ट्रे, बाल्टी, कूलर आदि में पानी जमा न होने दें।
लोगों ने गंदगी की सूचना दी
फैजुल्लागंज में क्षेत्रवासियों द्वारा नाले में गंदगी की सूचना दी गई। जिस पर मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि घरों से प्रॉपर वेस्ट कलेक्ट किया जाए साथ ही वेस्ट को शिवरी पहुंचाया जाए। रोड साइड वेस्ट के ढेर नजर न आएं, इसको लेकर भी कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पब्लिक को भी सफाई के प्रति जागरुक किया जाए। उन्होंने यह भी कहाकि सफाई संबंधी व्यवस्था की नियमित मॉनीटरिंग की जाए और उसकी रिपोर्ट बनाई जाए। जिससे यह आसानी से पता चल सके कि किस एरिया में प्रॉपर सफाई नहीं हो पा रही है।