खनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में लगातार कोविड के केस सामने आ रहे हैैं। चार इलाकों को रेड जोन में रखा गया है। कोविड संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पहले से ही एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैैं। अब क्रिसमस और न्यू ईयर आने वाला है, ऐसे में क्लब से लेकर होटल्स में सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैैं। जिसमें भीड़ भी होगी। इस वजह से जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है।

कोविड प्रोटोकाल का होगा पालन

प्रशासन ने आबकारी विभाग और खाद्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि होटल, रेस्टोरेंट, बार, रिजार्ट आदि में जहां पर भी नए साल की पार्टी और क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया जा रहा है, वहां कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराएं। एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अगर कोरोना के मामले बढ़े तो फिर पार्टियों पर कुछ पाबंदियां भी लगाई जा सकती हैं।

बाजारों पर विशेष नजर

जिला प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैैंड, एयरपोर्ट के साथ-साथ भीड़ भाड़ वाले इलाकों पर निगरानी रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैैं। एक तरफ तो व्यापारियों से अपील की जा रही है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराएं साथ ही लोगों से भी कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करने संबंधी अपील की जा रही है। नगर निगम को जिम्मेदारी दी गई है कि कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का प्रचार प्रसार किया जाए, जिससे जनता जागरुक रहे।

फोकस टेस्टिंग पर फोकस

भीड़भाड़ वाले इलाकों में फोकस टेस्टिंग पर फोकस किया जा रहा है। इसके साथ ही एयरपोर्ट, बस और रेलवे स्टेशन पर आने वाले मुसाफिरों की हेल्थ हिस्ट्री को लेकर भी कई कदम उठाए जा रहे हैैं। कोविड कमांड सेंटर से ऐसे पेशेंट्स की हेल्थ पर लगातार नजर रखी जा रही है, जो हाल में ही कोविड संक्रमण की चपेट में आए हैैं। पेशेंट्स की कांटेक्ट ट्रेसिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैैं कि ऐसे इलाकों में विशेष सेनेटाइजेशन कराया जाए, जहां एक साथ कोविड के कई मामले सामने आए हैैं।