लखनऊ (ब्यूरो)। प्रवर्तन जोन 7 के जोनल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि इजहार व अन्य द्वारा दुबग्गा के महिपतमऊ में 15000 वर्गमीटर में अवैध प्लाटिंग करते हुए शादाब सिटी, पूना सिटी फेज 1 नाम से कालोनी विकसित की जा रही थी। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय में वाद योजित था। विपक्षी द्वारा निर्माण एवं विकास कार्य की वैधता के संबंध में कोई स्वीकृत मानचित्र एवं तलपट मानचित्र प्रस्तुत नहीं गया। सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

अवैध निर्माण सील
प्रवर्तन जोन 5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि दया शंकर सिंह उर्फ राजू सिंह व अन्य द्वारा जानकीपुरम में मामा चौराहे के पास अर्जुन पार्क के सामने लगभग 80 वर्गमीटर भूखंड पर व्यवसायिक उपयोग के लिए बेसमेंट व प्रथम तल आदि का निर्माण कराया जा रहा था। प्रकरण में विपक्षी द्वारा निर्माण संबंधी स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया और चोरी-छिपे निर्माण कराया जा रहा था। विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग आदेश दिए गए थे। सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में टीम ने इस स्थल को सील किया।

अवैध कॉॅम्पलेक्स दोबारा सील
प्रवर्तन जोन 3 केजोनल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दीपक भल्ला व अन्य द्वारा श्रृंगार नगर में भूखंड संख्या 26ए पर पूर्व निर्मित भवन की दीवार को तोडक़र भूतल पर अवैध रूप से छह दुकानों का निर्माण कराया गया। विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित कर भवन को सील किया गया था। निरीक्षण किये जाने पर पता चला कि वहां सील खोलकर फिनिशिंग कार्य कराया जा रहा है। इस पर सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में इसे फिर सील किया गया।