लखनऊ (ब्यूरो)। आपको अगर किसी प्लॉट या आवासीय योजना के बारे में जानकारी लेनी है तो आपको न तो एलडीए के चक्कर काटने पड़ेेेंगे न ही किसी बिल्डर के। आप घर बैठे ही जान सकेंगे कि कौन सी साइट लीगल है और कौन सी अवैध। दरअसल, एलडीए की ओर से जल्द अपनी वेबसाइट में सभी प्लॉटिंग और आवासीय योजना (रेरा से स्वीकृत) की जानकारी अपलोड की जाएगी।

फर्जीवाड़े से होगी बचत

एलडीए की ओर से उठाए जाने वाले इस कदम से सबसे अधिक फायदा उन लोगों को होगा, जो प्लॉट या आवासीय योजना में इंवेस्ट करने संबंधी योजना बना रहे हैैं। अभी देखने में आता है कि कई बार लोग अवैध प्लॉटिंग या आवासीय योजना के जाल में फंस जाते हैैं और अपने जीवन भर की कमाई डुबो देते हैैं। बाद में पीडि़त लोग शासन से लेकर हर तरफ न्याय की गुहार लगाते हैैं, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं आता है। हाल में ही यजदान अपार्टमेंट मामले में यह तस्वीर सामने आ चुकी है।

अवैध निर्माण पर होती है कार्रवाई

एलडीए की ओर से समय-समय पर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। इनमें से सबसे अधिक मामले अवैध प्लॉटिंग या रो-हाउसेस के सामने आते हैैं। नियम विरुद्ध निर्माण होने के कारण एलडीए की ओर से पब्लिक की एक नहीं सुनी जाती है और सीलिंग एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर दी जाती है।

मिलेगी बड़ी राहत

जब लोग पहले ही जान सकेंगे कि कौन सी प्लॉटिंग, रो हाउस प्रोजेक्ट या अन्य आवासीय प्रोजेक्ट लीगल हैैं तो वे बिना किसी झिझक के अपने जीवन भर की कमाई लगा सकेंगे और भविष्य में उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। एलडीए की ओर से इस योजना को इंप्लीमेंट करने के लिए कंस्ट्रक्शन संबंधी साइट्स का रिकॉर्ड मेनटेन करने का काम शुरू कर दिया गया है। जिससे प्राधिकरण की वेबसाइट में सभी कंस्ट्रक्शन साइट्स को अपडेट किया जा सके और पब्लिक को इसका फायदा मिल सके।