लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए द्वारा मंगलवार को ऐशबाग के भदेवां क्षेत्र में अभियान चलाकर नजूल की लगभग 40 हजार वर्गफुट जमीन कब्जामुक्त कराई गई। सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली कार्रवाई के दौरान एलडीए के दस्ते ने नजूल भूमि पर अवैध रूप से बने प्लाईवुड गोदाम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। खाली करायी गयी जमीन की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है।

जमीन का व्यावसायिक यूज

नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि ऐशबाग के भदेवां में खसरा संख्या-232, 233, 234, 236 तथा 237 नजूल भूमि है। उक्त भूमि पर केके गुप्ता व अन्य द्वारा अवैध रूप से कब्जा करते हुए व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था। इसके संबंध में न्यायालय में वाद संख्या-217/2009 योजित किया गया था। जिसमें न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित किया गया था। 21 जुलाई 2023 को न्यायालय द्वारा उक्त स्थगन आदेश समाप्त किये जाने पर प्राधिकरण के वीसी ने जमीन से अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिये थे। इसके अनुपालन में मंगलवार को स्थल पर अभियान चलाकर अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई की गई।

टीन शेड डाला गया था

नजूल अधिकारी ने बताया कि अवैध कब्जेदारों द्वारा जमीन के बड़े हिस्से पर टीनशेड डालकर लकड़ी एवं प्लाईवुड गोदाम संचालित किया जा रहा था, जिसे पुलिस फोर्स की उपस्थिति में ध्वस्त करा दिया गया। उन्होंने बताया कि खाली कराई गई नजूल भूमि का क्षेत्रफल लगभग 40 हजार वर्गफुट है और इसकी वर्तमान कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है।