- 24 नवंबर को हुई थी कैट की परीक्षा

- 2 लाख कैंडीडेट्स परीक्षा में हुए थे शामिल

- 10 कैंडीडेट्स ने हासिल किये 100 पर्सेटाइल

- 99 से अधिक पसर्ेंटाइल लाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी

- कैट 2019 का रिलल्ट जारी, शहर के कई कैंडीडेंट्स ने हासिल किए 99 से अधिक पर्सेटाइल

LUCKNOW: आईआईएम (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ) के 20 संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाले कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट-2019) के रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिए गए। इनमें शहर के कई होनहारों ने अपनी काबिलयत साबित की। राजधानी के राहुल शर्मा ने लगातार तीसरी बार 99.99 पर्सेटाइल हासिल की। कैंडीडेट्स कैट-2019 की वेबसाइट iimcat.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इंटरव्यू को होगी कॉल

आईआईएम कोझिकोड को कैट-2019 कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पिछले साल 24 नवंबर को यह परीक्षा हुई थी। देशभर से तकरीबन करीब दो लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले स्टूडेंटस को अब पसर्ेंटाइल के आधार पर विभिन्न संस्थानों की ओर से इंटरव्यू के लिए कॉल की जाएग ।

बॉक्स

इन स्टूडेंट्स का प्रदर्शन भी रहा बेहतर

अभीर मेहरोत्रा 99.65, आयुष कृष्णा 99.45, राहुल शर्मा 99.99, प्रसून बॉथम 99.88, देवेश गोडवानी 99.84, वैभव तिवारी 99.77, शिवम जिंदल 99.42, सौरभ कुमार 99.36, मानसी श्रीवास्तव 99.25, अभिषेक मिश्रा 99.65, आयुष कृष्णा 99.44, नमन अग्रवाल 99.07, शीतल पाठक 98.25, मधुरेश शर्मा, 97.97, सत्यम त्रिपाठी 97.88, अभिषेक पौल 99.05, अनन्या शर्मा 98.04, मोनिषा पौरवार 97.9 पसर्ेंटाइल।

-------------------

बॉक्स

टॉप 10 से यूपी बाहर

कैट 2019 में कुल 10 परीक्षार्थियों ने 100 पसर्ेंटाइल हासिल किया है। इनमें 4 महाराष्ट्र से हैं। इनके अलावा झारखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से एक-एक परीक्षार्थी हैं। यह सभी स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग और तकनीकी बैकग्राउंड के हैं। इनमें भी छह कैंडीडेट्स आईआईटी के हैं। देश भर में 21 परीक्षार्थियों ने 99.99 पसर्ेंटाइल हासिल किया है। प्रदर्शन के आधार पर कैंडीडेट्स को देश के 20 आईआईएम केसाथ 115 अन्य संस्थानों में प्रवेश का मौका मिलेगा।

99 पसर्ेंटाइल लाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी

इस बार रिजल्ट में 99 से अधिक पसर्ेंटाइल लाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ गई है। राजधानी में राहुल शर्मा ने 99.99 पसर्ेंटाइल हासिल किए। यहां के 15 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 99 से अधिक पसर्ेंटाइल हासिल किए हैं।

शिक्षक राहुल वर्मा को मिले 99.99 परसेंटाइल

टीम सत्यम के अनुसार इस बार उनकेशिक्षक राहुल वर्मा ने 99.99 पसर्ेंटाइल हासिल कर लखनऊ में टॉप किया है। संस्थापक सत्यम शंकर सहाय ने बताया कि उनके सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के चार छात्रों ने 99 और उससे अधिक पर्सेटाइल हासिल कर यहां का नाम रोशन किया है। वहीं 90 और उससे अधिक पाने वालों की संख्या 23 से अधिक है। राहुल शर्मा, वैभव तिवारी, आदित्य मोहन, अभिषेक पॉल के साथ अनानी शर्मा ने 98.40, मोनिशा पुरवार ने 97.90 और दीक्षा ने 97.12 परसेंटाइल हासिल किया है।

-----------------------

कोट

टीसीएस की जॉब के साथ ही मैंने कैट की तैयारी की। सुबह मॉक देकर ऑफिस पहुंच जाता था। शाम को सात बजे आकर मॉक का एनालिसिस करता। 183.22 स्कोर के साथ सफलता मिल पाई है। आईआईएम अहमदाबाद, कोलकाता और बंगलुरु में दाखिला लेना मेरी प्राथमिकता में है। मैंने सफलता के लिए टाइम टेबल बनाकर रोजाना स्टडी की है और इसे ही सफलता का मूलमंत्र मानता हूं।

राहुल शर्मा, 99.99 पसर्ेंटाइल

मैंने इंग्लिश पर अधिक फोकस किया। इंग्लिश में वीक था। उस पर खास फोकस कर ही मुझे यह सफलता मिली है। मुझे 300 में से 194.13 स्कोर मिले हैं। अब इंटरव्यू की तैयारी है। फिलहाल मैं बंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं।

वैभव तिवारी, 99.77 पसर्ेंटाइल