लखनऊ (ब्यूरो)। देश में प्रतिवर्ष कार्डियक अरेस्ट से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगभग 7 लाख है। इसकी बड़ी वजह यह है कि लोग इसके लक्षणों व बचाव के तरीकों से अनभिज्ञ हैं। कार्डियक अरेस्ट होने पर शुरुआती पांच मिनट सबसे क्रिटिकल होते हैं। इस दौरान सीपीआर देकर मरीज की जान बचाई जा सकती है। यह जानकारी शनिवार को संजय गांधी पीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी प्रो। आदित्य कपूर ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभागार में आयोजित कार्यशाला के दौरान दी।

एईडी मशीन काफी कारगर

प्रो। आदित्य कपूर द्वारा ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर मशीन से सीपीआर देने के तरीके के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि यह मशीन कुछ ही सेकेंड में मरीज की हदृय गति का परीक्षण कर लेती है तथा जरूरी होने पर इलेक्ट्रिक शॉक देकर हार्ट बीट को वापस सामान्य करके मरीज की जान बचाने में कारगर साबित होती है। उन्होंने सरकारी कार्यालयों, मेट्रो स्टेशन, मॉल, स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स व बहुमंजिला आवासीय भवनों समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों में एईडी मशीनें लगाये जाने का सुझाव भी दिया।

जो सीखा उसे सिखायें

इस मौके पर मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे सभी अपने-अपने विभाग में जाकर अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सीपीआर के बारे में जानकारी देंगे। इस मौके पर एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, सचिव पवन कुमार गंगवार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

***************************************

चार और आईपीएस अधिकारियों के तबादले

पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। चार जिलों के एसपी समेत 11 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण के बाद शासन ने शनिवार को दो डीजी समेत चार आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद लगभग छह माह से प्रतीक्षारत चल रहे डीजी आशीष गुप्ता को डीजी रूल्स एंड मैन्युअल बनाया गया है। डीजी रूल्स एंड मैन्युअल के साथ डीजी विशेष जांच का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं तनुजा श्रीवास्तव अब डीजी विशेष जांच का पदभार संभालेंगी। आईजी/एडीजी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड पद्मजा चौहान को एडीजी अग्निशमन एवं आपात सेवाएं बनाया गया है। डीआईजी पीटीएस, उन्नाव राजीव मल्होत्रा को डीआईजी यूपी स्टेट इंस्टीट््यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेस के पद पर तैनाती दी गई है।