लखनऊ (ब्यूरो)। वेस्ट कलेक्शन सेवा को लगभग बंद कर चुकी ईकोग्रीन कंपनी की मुश्किलें बढऩे जा रही हैैं। बार-बार वार्निंग दिए जाने के बाद भी जब कंपनी की ओर से वेस्ट कलेक्शन सेवा में सुधार नहीं किया गया तो अब मंडलायुक्त की ओर से प्रशासक नगर निगम/डीएम सूर्यपाल गंगवार को कंपनी को टर्मिनेशन नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैैं।

21 मार्च 2017 को हुआ था अनुबंध

लखनऊ नगर की सॉलिड वेस्ट परियोजना के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में घर-घर से कूड़ा कलेक्शन, परिवहन एवं निस्तारण कार्य के लिए मेसर्स ईकोग्रीन एनर्जी लखनऊ प्रा। लि। द्वारा 21 मार्च 2017 को त्रिपक्षीय अनुबंध संपादित किया गया था। ईकोग्रीन संस्था द्वारा कार्यों के प्रति रुचि न लिये जाने के कारण लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में घर-घर से कूड़े के कलेक्शन, सेग्रीगेशन, परिवहन, प्रसंस्करण एवं निस्तारण कार्य प्रभावित हो रहे हैं साथ ही मेसर्स इकोग्रीन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-2.0 की गाइडलाइन एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमावली-2016 में निर्देशित कार्यों का अनुपालन भी नहीं किया जा रहा है।

शहर की छवि धूमिल हो रही

इकोग्रीन संस्था को अनेकों बार शासन स्तर से, मंडलायुक्त व जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त तथा अपर नगर आयुक्त स्तर से बैठकों तथा पत्रों के माध्यम से सचेत भी किया जाता रहा है, लेकिन सुधार नहीं हुआ। पिछले दिनों शिवरी प्लांट पर नियमित जा रहे कूड़े की प्रोसेसिंग करने के भी निर्देश दिए गए थे, लेकिन कंपनी ने कोई कदम नहीं उठाया। मेसर्स ईकोग्रीन द्वारा राजधानी की सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना, स्वच्छता, जनस्वास्थ्य को प्रभावित किये जाने एवं विषम स्थितियां उत्पन्न करते हुए सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने व संस्था के शीर्ष अधिकारियों द्वारा कार्यों में रुचि न लिये जाने तथा अनुबंध की शर्तों व नियमों का अनुपालन सुनिश्चित न किये जाने के क्रम में ईकोग्रीन संस्था को एक लीगल नोटिस भी नगर निगम द्वारा दिया जा चुका है।

लखनऊ में कोई अधिकारी ही नहीं

लखनऊ नगर की सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना के सफल संचालन के लिए वित्तीय व अन्य सभी प्रकार के निर्णय लिये जाने के लिए ईकोग्रीन संस्था की ओर से कोई भी अधिकृत व्यक्ति लखनऊ में उपलब्ध नहीं है। लखनऊ में कार्यरत अधिकारियों को चाइना स्थित मुख्यालय द्वारा निर्णय लेने के अधिकार से वंचित रखा गया है तथा मान्यता न दिये जाने से सफाई संबंधी महत्वपूर्ण कार्य बाधित होते हैं। एनजीटी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली-2016 के शासनादेशों, प्राविधानों व नियमों के अंतर्गत नगर निगम लखनऊ द्वारा समेकित कूड़ा प्रबंधन का कार्य मानकों के अनुरूप मेसर्स ईकोग्रीन एनर्जी लखनऊ प्रा। लि। संस्था से कराया जाना लगभग असंभव प्रतीत हो रहा है। मेसर्स ईकोग्रीन संस्था को टर्मिनेशन नोटिस दिया जाना ही उचित है साथ ही सफाई व्यवस्था के लिये नयी एजेंसी के चयन के लिए टेंडर प्रक्रिया कराई जाएगी और तब तक वर्तमान में कार्य कर रहे वेंडरों को तत्काल सीधे भुगतान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।