लखनऊ (ब्यूरो)। सीएसआईआर-एनबीआरआई में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महापौर सुषमा खर्कवाल मौजूद रहीं, वहीं समाज सेविका डॉ। सरिता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। संस्थान के निदेशक डॉ। एके शासनी ने कहा कि हमारे संस्थान के वनस्पति उद्यान में आज भी वही बरगद का पेड़ संरक्षित हैं जो 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में उधा देवी के बलिदान की याद दिलाता है। डॉ। शासनी ने अनुसंधान एवं विकास कार्यक्रमों में संस्थान की महिला वैज्ञानिकों के प्रयासों की भी सराहना की। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ। अदिति गुप्ता ने कहा कि आज के दिन को महिलाओं के संघर्षों का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है।

प्लास्टिक का उपयोग न करें

महापौर सुषमा खर्कवाल ने भारत सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उत्थान हेतु जारी की गयी विभिन्न योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने सभी से प्लास्टिक उपयोग को बंद करने की भी अपील की। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा संस्थान के विभिन्न परियोजनाओं से जुड़ी महिला लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया साथ ही संस्थान के एनबीआरआई-ईआईएसीपी कार्यक्रम केंद्र की शोध छात्राओं द्वारा बनाये गये डेस्क कैलेंडर और बच्चों के लिए बनाई गई पुस्तक का भी विमोचन किया। संस्थान की आंतरिक शिकायत समिति की अध्यक्षा एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ। शुचि श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

महिलाओं के लिए होगी स्पेशल व्हीकल पार्किंग

शहर सरकार की ओर से महिला शक्ति को विशेष सुविधा देने की तैयारी की जा रही है। इसके अंतर्गत एक तरफ तो महिला बाजार का कांसेप्ट जल्द ही इंप्लीमेंट किया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ महिलाओं को अपने व्हीकल पार्क करने के लिए पार्किंग की अलग से सुविधा मिल सकती है। इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव तैयार करके कार्यकारिणी की बैठक में रखा जाएगा।

महिला सदन में चर्चा

हाल में ही नगर निगम सभागार में आयोजित महिला सदन में महापौर सुषमा खर्कवाल की ओर से उक्त सुविधा दिए जाने की घोषणा की गई है। जिसके बाद अब इस दिशा में प्लानिंग बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। सबसे पहले तो यह देखा जा रहा है कि किन प्वाइंट्स पर महिलाओं के व्हीकल का मूवमेंट अधिक है और वहां पर पार्किंग की क्या स्थिति है। जो नई व्यवस्था बनाई जाएगी, उसमें पार्किंग स्थल पर ही महिलाओं के लिए अलग से व्हीकल पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही जल्द ही शुल्क या फ्री व्यवस्था को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा।

जगह तलाशी जा रही

वहीं दूसरी तरफ, महिला बाजार को स्थापित करने के लिए जगह तलाशने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश भी दिए जा चुके हैैं। प्रयास यही है कि ऐसे प्वाइंट पर महिला बाजार को स्थापित किया जाए, जहां महिलाएं आसानी से खरीदारी के लिए आ सके। पहले चारबाग एरिया में महिला बाजार के लिए जगह तलाशी जा रही थी लेकिन अब अन्य स्थानों पर भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैैं। इस बाजार में महिलाओं से जुड़े उत्पाद मिलेंगे और महिलाएं ही दुकानें लगाएंगी।

विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली महिलाएं सम्मानित

फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर ने शुक्रवार को गोमतीनगर स्थित एक होटल में प्रतिष्ठित फ्लो यूपी वोमेन्स अवार्ड का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी और विशिष्ट अतिथि बॉलीवुड की कोरियोग्राफर, पटकथा, लेखक और निर्माता निर्देशक फराह खान रहीं। इस मौके पर फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की चेयरपर्सन स्वाति वर्मा ने कहा कि फ्लो यूपी अवार्ड्स फ्लो कैलेंडर की सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है।

आठ महिलाएं सम्मानित

इस वर्ष एफएलओ ने 8 श्रेणियों की महिलाओं को सम्मानित किया और महिला उद्यमिता पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। सम्मान पाने वाली महिलाओं में शिक्षा के क्षेत्र में डॉ। कविता अग्रवाल, उत्कृष्ट महिला उद्यमी के लिए गरिमा टंडन, कला, फैशन और संस्कृति में अस्मा हुसैन, उत्कृष्ट महिला नेतृत्व स्टार्टअप के लिए अनुभूति जैन, खाद्य और आतिथ्य में उत्कृष्ट महिला उद्यमी के लिए गीतिका आनंद गुप्ता, समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए आशा दीक्षित, चिकित्सा स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता में डॉ। आरती बघेल और यूपी की उत्कृष्ट प्रभावशाली महिला सराह खान के रूप में पुरस्कार दिए गए।

दूसरों से तुलना न करें

पुरस्कार समारोह के बाद फिल्म निर्देशक फराह खान ने कहा कि कभी किसी के जैसा बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। दिखावा करने से कुछ नहीं होता, वास्तविक होना पड़ता है। आप अपनी क्षमता पहचानिए और जैसे हैं, वैसे ही कठोर मेहनत कीजिए, सफलता मिलकर रहेगी। आप स्वयं को पहचानिए और वही करिए जिसमें आनंद आए। फराह ने बताया कि मैं गोविंदा के डांस की फैन हूं क्यूंकि उनका डांस बनावटी नहीं होता। इस कार्यक्रम में फ्लो लखनऊ चैप्टर की अंजू नारायण, ज्योत्सना, पूजा गर्ग, आरुषि टंडन, विभा अग्रवाल, वंदिता अग्रवाल, वनिता यादव, स्मृति गर्ग, सिमरन साहनी आदि मौजूद रहीं।