- अब हुआ चालान तो सीज होगा वाहन और जब्त होगा लाइसेंस

- राजधानी के विभिन्न इलाकों में सामने आ रहे है ऐसे मामले

- कई लोगों से भरवाया गया शपथ पत्र, फिर से ट्रैफिक रूल ना तोड़ने की दी गई नसीहत

LUCKNOW: राजधानी के विभिन्न इलाकों में तमाम लोग ऐसे हैं जो दोबारा पकड़ने जाने पर दो गुना जुर्माना भर चुके हैं फिर भी ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में आरटीओ के प्रवर्तन दस्तों ने कई बार लोगों को वार्निग दी तो कई बार उनके वाहन भी सीज किए। इतना ही नहीं इन लोगों को आरटीओ ऑफिस बुलवा कर शपथ पत्र भरवाया गया कि दोबारा ट्रैफिक रूल्स का शत प्रतिशत पालन करेंगे। इसके बावजूद इस तरह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तीन माह के लिए लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। इसके बाद भी वाहन चलाते मिलने पर जुर्माना किया जाएगा।

वसूला जा चुका है दोगुना जुर्माना

आरटीओ ऑफिस के प्रवर्तन दस्तों के अनुसार शहर के अंदर कई प्वाइंट ऐसे हैं जहां इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। इनमें दो पहिया और चार पहिया वाहन चालक शामिल हैं। हेलमेट और सीट बेल्ट के अलावा कई मामलों में लोगों का दोबारा चालान कर दोगुना जुर्माना वसूला जा चुका है। वहीं इन्हे कोई प्रॉब्लम ना हो इसके लिए लाइसेंस निरस्त नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।

ऑनलाइन व्यवस्था से तस्वीर रहती है साफ

अब डीएल ऑनलाइन हैं और साथ ही वाहन नंबर से यह भी साफ हो जाता है कि किस वाहन का कितनी बार चालान काटा गया है। ऐसे लोगों के लाइसेंस भी ऑनलाइन निरस्त किये जाएंगे, जिसमें यह भी रहेगा कि लाइसेंस कितने दिनों के लिए निरस्त किया गया है। शुरुआती दौर में तीन महीने के लिए डीएल निरस्त करने की तैयारी है।

कोट

जिन लोगों ने अभी तक दो बार ट्रैफिक रूल्स तोड़ा है, उन्हें कई बार चेतावनी देकर भी छोड़ा गया है। कई बार लोगों से शपथ पत्र भी भरवाया गया है। फिर भी लोग मान नहीं रहे हैं। अब लाइसेंस निरस्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

सिद्धार्थ यादव

एआरटीओ प्रवर्तन

आरटीओ ऑफिस

इन चौराहों पर जनवरी से जून तक वसूला गया दोबारा जुर्माना

बिना हेलमेट : पहली बार जुर्माना- 500, दोबारा -1000

चौराहे- कपूरथला, पॉलीटेक्निक चौराहा, टेढ़ी पुलिया, आलमबाग, जेल रोड, चारबाग- 279 चालान

सीट बेल्ट ना बांधना : पहली बार जुर्माना- 500, दोबारा-1000

चौराहे -1090 चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, मुंशी पुलिया इंदिरानगर, पीजीआई तिराहा, आलमबाग चौराहा, चौक चौराहा- 211

मोबाइल पर बात करना: पहली बार जुर्माना- 500, दोबारा-1000

चौराहे- 1090 चौराहा, सिकंदरबाद चौराहा, जेल रोड, आईटी चौराहा, ठाकुरगंज चौराह, विकासनगर- 190 लोग

टूटी हुई नंबर प्लेट : पहली बार जुर्माना- 300, दोबारा-600

चौराहे - चौक, ठाकुरगंज, विकासनगर, बंगला बाजार, निशातगंज, डालीगंज, 233

यातायात संकेत का उल्लंघन: पहली बार जुर्माना- 300, दोबारा -600

चौराहे डालीगंज पुल, हजतरगंज चौराहा, बुद्धेश्वर चौराहा, कानपुर रोड ट्रांसपोर्ट नगर, निशातगंज-228

बिना लाइंसेंस ड्राइविंग: पहली बार जुर्माना- 2500, दोबारा-5000

चौराहे - टेढ़ी पुलिया, स्पो‌र्ट्स कॉलेज के पास, बंगला बाजार, नहरिया चौराहा, आलमबाग चौराहा- 209

शराब पीकर वाहन चलाना : पहली बार जुर्माना-2000, दोबारा -4000

चौराहे - जेल रोड, नहरिया चौराहा, चौक चौराहा, डालीगंज पुल, विकासनगर, चारबाग- 178

ओवर स्पीड : पहली बार जुर्माना- 2000, दोबारा-4000

चौराहे - ठाकुरगंज चौराहा, जेल रोड, कानपुर रोड ट्रांसपोर्ट नगर, स्पो‌र्ट्स कॉलेज के निकट, मुंशी पुलिया- 117