लखनऊ (ब्यूरो)। अक्षय तृतीया का त्योहार 22 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है यही वजह है कि अक्षय तृतीया पर सोने की डिमांड तो बढ़ती ही है, ज्वेलर्स भी अपने ग्राहकों को कई ऑफर भी देते हैं। इस अक्षय तृतीया भी बड़े ज्वेलर्स के साथ लोकल दुकानदार भी डिस्काउंट ऑफर दे रहे हैं। कोई सोने की खरीद पर सोने का सिक्का दे रहा है तो कोई मेकिंग चार्जेस में 50 फीसदी की छूट देकर ग्राहकों को लुभाने की कर रहा है कोशिशें। अक्षय तृतीया पर बाजार में क्या-क्या विशेष ऑफर हैं, इसको लेकर पढ़ें दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की खास रिपोर्ट

22 कैरेट गोल्ड 5500 प्रति ग्राम के रेट

फन रिपब्लिक मॉल के पास मौजूद एचएसजे ज्वेलर्स अक्षय तृतीया पर कई आकर्षक ऑफर लेकर आया है। एचएसजे के मैनेजर धीरज ढल ने बताया कि यहां 22 कैरेट गोल्ड लखनऊ शहर में सबसे कम रेंज पर अवेलेबल है। अक्षय तृतीया तक लोगों को 22 कैरेट गोल्ड 5500 रुपये प्रति ग्राम के रेट पर मिलेगा। इसके अलावा भी हम कई ऑफर लेकर आए हैं, जैसे 30 हजार रुपये की हर शॉपिंग पर कस्टमर को 1 सोने का सिक्का मिलेगा। यह सिक्का 150 मिग्रा का है। वहीं, डायमंड पर भी 20 फीसदी की छूट मिल रही है इसके अलावा डायमंड की शॉपिंग पर भी 250 मिली ग्राम का सोने का सिक्का दिया जा रहा है। हम लोग मेकिंग चार्जेस पर 20 पर्सेेंट डिस्काउंट भी दे रहे हैं।

मेकिंग चार्जेस पर 50 पर्सेेंट तक की छूट

बद्री प्रसाद ओंकार नाथ ज्वेलर्स के वैभव केसरवानी का कहना है कि अक्षय तृतीया पर पूरा सर्राफा बाजार अलग-अलग ऑफरों से सजा होता है। हम लोगों ने भी कस्टमर के लिए विशेष ऑफर की योजना बनाई है। हम गोल्ड व सिल्वर ज्वेलरी पर 50 पर्सेेंट मेकिंग चार्जेस का डिस्काउंट दे रहे हैं। 100 पर्सेेंट लेबर चार्जेस पर डायमंड ज्वेलरी पर डिस्काउंट है, वहीं गोल्ड व सिल्वर पर 50 पर्सेेंट लेबर चार्जेस पर डिस्काउंट दे रहे हैं। इसके अलावा जो भी कस्टमर हमारे यहां पहली बार शॉपिंग करने आएगा उसको अपनी स्कीम में इनरोल करके अलग-अलग ऑफर देने की भी तैयारी है। इसके तहत कस्टमर को एक हफ्ते के सबसे कम चार्जेस पर गोल्ड की ज्वेलरी प्रोवाइड की जाएगी। अमीनाबाद स्थित अग्रवाल ज्वेलर्स अक्षय तृतीया तक डायमंड ज्वेलरी पर कोई मेकिंग चार्ज नहीं ले रहा है साथ ही 20 पर्सेेंट तक डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेस पर 50 फीसदी की छूट भी मिल रही है। यह ऑफर लोगों को सिर्फ 25 अप्रैल तक ही मिलेगा।

गोल्ड का रेट अभी बढ़ा हुआ जरूर है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कुछ समय में इसके रेट गिरेंगे। 5-6 हजार की गिरावट का अंदाजा लगाया जा रहा है, ऐसे में जो लोग ज्वेलरी में इंवेस्ट करना चाहते हैं वे डायमंड पर इंवेस्ट करें। डायमंड में गोल्ड का कंटेंट कम होता है और डायमंड की वैल्यू हमेशा बनी रहती है। जब भी गोल्ड का रेट बढ़ा हुआ हो तो डायमंड में इंवेस्ट करना समझदारी है।

-धीरज ढल, एचएसजे

हमारे देश में ज्वेलरी पर इंवेस्टमेंट लोग आमतौर पर अपने बच्चों के लिए करते हैं। मुझे लगता है कि जिस तरह सोने का भाव बढ़ रहा है उसके चलते यह आगे चलकर एक बढिय़ा इंवेस्टमेंट विकल्प साबित हो सकता है। ऐसे में सोने पर इंवेस्टमेंट बेहतर है। ज्वेलरी के अलावा बार या कॉइन खरीदना भी अच्छा विकल्प हो सकता है।

-वैभव केसरवानी, बद्री प्रसाद ओंकार नाथ ज्वेलर्स