लखनऊ (ब्यूरो)। अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है। यह दिन बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन खासतौर पर सोने की खरीदारी बेहद शुभ मानी जाती है। महिलाएं इस दिन ज्वेलरी बेहद शौक से खरीदती हैं, जिसके चलते ज्वेलरी ओनर्स भी खास तैयारी के साथ कस्टमर्स को लुभा रहे हैं। इसबार लाइट वेट खासतौर पर ऑफिस पहनकर जाने वाले सेट की डिमांड सबसे ज्यादा है, जो दिखने में मॉडर्न के साथ ट्रेडिशनल भी हो। इसबार ज्वेलर्स अच्छी खरीदारी की उम्मीद जता रहे हैं।

डायमंड की तरफ भी हो रहे शिफ्ट

ज्वेल पैलेस के अजय अग्रवाल ने बताया कि गोल्ड महंगा होने की वजह से इस समय 50 हजार से कम रेंज के सेट की डिमांड सबसे ज्यादा है। गोल्ड में लाइट वेट, इटालियन डिजाइन की डिमांड है, जबकि डायमंड में मॉडर्न डिजाइन, तितली, फ्लावर आदि के टॉप्स की डिमांड सबसे ज्यादा है। वहीं, सिल्वर की बात करें तो इसमें भी इटालियन एंक्लेट्स, रिंग्स आदि की डिमांड बनी हुई है। चांदी का पर्स (50-60 हजार) और चप्पल (15-30 हजार) भी लोगों को भा रहा है। खास बात यह है कि लोग गोल्ड के अलावा डायमंड ज्वेलरी पर शिफ्ट हो रहे हैं, क्योंकि यह हल्की और सस्ती हो गई है। ऑफिस जाने वालों की पहली पसंद डायमंड के लाइट वेट नेकलेस, रिंग, ईयररिंग, नोज पिन आदि बनते जा रहे हैं, क्योंकि यह वेट में हल्की होती है। डायमंड के कस्टमर्स में बीते सालों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस अक्षय तृतीया भी हम लोग अच्छे बिजनेस की उम्मीद कर रहे हैं।

यंगस्टर्स को लाइट वेट ज्वेलरी पसंद

पंजाब ज्वेलर्स एंड संस के संजय चावला ने बताया कि नया ब्रांड माइक्लेरेट लॉन्च किया है। जिसमें रोजाना पहने जा सकने वाली मॉडर्न लुक वाली ज्वेलरी आती है। यह बेहद हल्की होती है। इसमें आजकल के ट्रेंड को देखते हुए डाल्फिन, तितली आदि की डिजाइन मिलती हैं। लोग हेवी ज्वेलरी नहीं खरीद रहे हैं। यंगस्टर्स को लाइट वेट ज्वेलरी चाहिए, जो बजट फ्रेंडली भी हो। इसकी शुरुआत 8 हजार रुपये से होती है, इसीलिए यंगस्टर्स, खासतौर पर ऑफिस जाने वालों को ध्यान में रखकर डिजाइन और सेट तैयार किए गए हैं।

टर्की की डिजाइन ज्यादा डिमांड में

एचएसजे के अंकुर आनंद ने बताया कि वह कस्टमर्स को सबसे कम गोल्ड रेट ऑफर कर रहे हैं। इस समय एंटीक ज्वेलरी खासतौर पर टर्की की ज्वेलरी की डिमांड सबसे ज्यादा है। यह लाइट वेट होने के साथ-साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी से अलग डिजाइन की होती है। इसमें वायर का काम ज्यादा होता है। इसके अलावा, पोल्की के हल्के चोकर्स सेट भी डिमांड में बने हुए हैं। वहीं, डायमंड में लाइट वेट की ज्यादा डिमांड है। जहां रिंग की शुरुआत 6 हजार से है, तो डायमंड सेट्स 70 हजार से शुरू हैं, जिन्हें खासतौर पर गोल्ड प्राइस के अनुसार लॉन्च किया गया है। लोगों में पहले के मुकाबले डायमंड का चलन बढ़ गया है। नए कपल्स अब लाइट वेट ज्वेलरी की डिमांड ज्यादा करते हैं, क्योंकि इनकी शुरुआत भी गोल्ड के आसपास या कम से ही होती है। इसके अलावा प्लेटिनम भी डिमांड में है, पर महंगा होने के कारण हर कोई इसे नहीं खरीद रहा। अब लोग ट्रेडिशनल गोल्ड की जगह अन्य ऑप्शंस की ओर जा रहे हैं।

कस्टमर्स में टर्की की डिजाइन वाली ज्वेलरी की डिमांड ज्यादा है। लोग पहले के मुकाबले हल्की डिजाइन की मांग ज्यादा कर रहे हैं।

-अंकुर आनंद, एचएसजे

यंगस्टर्स के लिए खासतौर पर माईक्लेरेट कलेक्शन लॉन्च किया है, जिसमें मॉडर्न लुक के साथ लेटेस्ट डियाइन को प्रमुखता दी गई है। जिसे डेली रूटीन में पहना जा सकता है।

-संजय चावला, पंजाब ज्वेलर्स एंड संस

इसबार हम 50 हजार रुपये से कम रेंज की ज्वेलरी लेकर आये हैं, जो लाइटवेट भी है। कस्टमर्स में लाइट वेट का चलन सबसे ज्यादा है।

-अजय अग्रवाल, ज्वेल पैलेस