लखनऊ (ब्यूरो)। एक बार फिर नगर निगम की ओर से पूरे शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माना संबंधी कार्रवाई भी की गई। जोन-1 में जोनल अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में अमीनाबाद चौराहे से नजीराबाद होते हुए कैसरबाग चौराहा एवं कैसरबाग चौराहा से बस स्टैैंड होते बलरामपुर अस्पताल तक अतिक्रमण हटाया गया। इसी तरह जोन दो में जोनल अधिकारी अरुण कुमार चौधरी के नेतृत्व में चारबाग क्षेत्र में अभियान चलाते हुए पटरी दुकानदारों को व्यवस्थित कराया गया। जोन-3 में रिंग रोड के आसपास 100 मीटर की परिधि में 45 अतिक्रमण हटाए गये। इसके साथ ही गंदगी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चालान करते हुए 8 हजार रुपये वसूले गए।

25 अस्थाई झोपडिय़ां हटाई गईं

विभवखंड-3, गोमतीनगर में अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान चलाकर 25 अस्थाई झुग्गी झोपडिय़ां हटवायी गईं। हुसडिय़ा चौराहे से पत्रकारपुरम चौराहा तक एवं मिठाई वाला चौराहा से कैप्टन मनोज पांडेय चौराहे के आसपास भी अतिक्रमण हटाया गया। जोन-5 में केकेसी चारबाग से होते हुए नत्था तिराहे तक अवैध कब्जे हटाए गए और एक ट्रक सामान जब्त किया गया। जोन-6 में ठाकुरगंज दूधमंडी चौराहे से बालागंज तक अतिक्रमण हटाया गया। जोन-7 में कुकरैल बंधे से होते हुए पॉलीटेक्निक चौराहे तक 155 अवैध कब्जे हटाए गए। गंदगी व अतिक्रमणकर्ताओं से 6620 रुपये जुर्माना भी वसूला गया। जोन-8 में बाराबिरवा चौराहे से सरोजनीनगर तहसील तक एवं तेलीबाग से उतरेठिया तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया।

व्यवसायिक भूखंड पर था कब्जा, एलडीए ने किया ध्वस्त

एलडीए की ओर से अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। मंगलवार को अलीगंज स्थित सेक्टर-जी में व्यावसायिक काम्प्लेक्स के सामने अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। अधिशासी अभियंता केके बंसल ने बताया कि अलीगंज योजना के सेक्टर-जी में निर्मित व्यावसायिक काम्प्लेक्स के बाहर तथा पार्किंग स्थल पर अतिक्रमण कर लिया गया था। अभियंत्रण जोन-4 की टीम ने अतिक्रमण ध्वस्त करते हुए जमीन खाली कराई। इस काम्प्लेक्स में प्राधिकरण की लगभग 80 दुकानें बनी हुई हैं। कार्रवाई में सहायक अभियंता विपिन त्रिपाठी, अवर अभियंता जाकिर अली, कुलदीप त्यागी तथा राकेश कुमार शामिल रहे।