लखनऊ (ब्यूरो)। साल के पहले दिन तालकटोरा, लालबाग एरिया का एक्यूआई लेवल खासा चिंताजनक रहा। दोनों ही एरिया का एक्यूआई लेवल 300 के पार रहा। वहीं, गोमतीनगर और कुकरैल एरिया की हवा कुछ बेहतर रही। हालांकि, एक्यूआई लेवल अधिक होने के बावजूद लोगों ने नए साल के जश्न का शानदार स्वागत किया।

सुबह से ही बढ़ा पॉल्यूशन

सुबह नौ बजे की बात की जाए तो तालकटोरा का एक्यूआई 310 रहा, जबकि लालबाग का एक्यूआई 355 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। केंद्रीय विद्यालय अलीगंज की बात की जाए तो यहां का एक्यूआई 298 रहा। अंबेडकर यूनिवर्सिटी की बात करें तो यहां का एक्यूआई 262 दर्ज किया गया। गोमतीनगर का एक्यूआई लेवल 198 दर्ज किया गया। वहीं कुकरैल पिकनिक स्पॉट 1 की बात करें तो यहां का एक्यूआई लेवल 188 दर्ज किया गया। शाम के वक्त ही उक्त इलाकों का एक्यूआई लेवल हाई रहा। गोमतीनगर और कुकरैल की हवा खासी शुद्ध रही।

व्हीकल लोड भी बढ़ा

शाम को न्यू ईयर सेलिब्रेशन होने के कारण कई रूट्स पर व्हीकल लोड भी बढ़ा। हजरतगंज, लोहिया पथ समेत कई रूट्स पर हजारों वाहनों की भीड़ दिखी। व्हीकल लोड बढऩे के कारण इसका सीधा असर एक्यूआई लेवल पर पड़ा और इस लेवल में उछाल देखने को मिला। अगले दो से तीन दिन के अंदर एक्यूआई लेवल में फिलहाल कोई बड़ी राहत नहीं मिलेगी। एक्यूआई लेवल बढऩे के कारण सांस रोगियों के लिए मुसीबत बढ़ गई है। चिकित्सकों की माने तो मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने के दौरान मास्क जरूर कैरी करें, जिससे फेफड़े स्वस्थ रहें। वहीं दूसरी तरफ निगम प्रशासन की ओर से उन स्थानों पर पानी का छिड़काव कराने का काम शुरू कर दिया गया है, जहां धूल उड़ती है। इस कदम से एक्यूआई लेवल में गिरावट देखने को मिल सकती है।