लखनऊ (ब्यूरो)। प्रेम, विश्वास और समपर्ण का महापर्व करवाचौथ राजधानी में बेहद श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। सुहागिनों ने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए दिनभर व्रत रखा। वहीं, शाम को चंद्रोदय के बाद गौरी-गणेश की पूजा करने के बाद चांद को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया। इस दौरान कई जगहों पर जमकर आतिशबाजी भी की गई।

चांद को दिया अर्घ्य

करवाचौथ को लेकर राजधानी में महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। व्रत की शुरुआत सूर्योदय से पहले सरगी खाने के साथ शुरू हुई। महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रहीं और शाम को सुहागन के लिबास में तैयार हुईं, जिसके लिए उन्होंने विशेष तैयारी भी की थी। जैसे ही रात को चांद निकलने का समय हुआ व्रती महिलाएं पूजा की तैयारियों में लगी गईं। ऑफिस से देर शाम लौटे पतियों ने पत्नियों को करवाचौथ पर आकर्षक गिफ्ट भी दिए। जिसके बाद करवाचौथ की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ करते हुए कथा का श्रवण किया। महिलाओं ने करवा में पानी भर चांद को अर्घ्य दिया और छलनी से चांद के दीदार करने के बाद पति को देख उनकी लंबी उम्र की कामना की और घर-परिवार के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। वहीं, व्रत के बाद लोग घरों से लेकर होटल-रेस्टोरेंट तक में करवाचौथ को बेहद खास तौर पर सेलिब्रेट करते नजर आए।

देर शाम तक चलती रही तैयारी

करवाचौथ वाले दिन मार्केट में भी देर शाम तक रौनक बनी रही। एक ओर खरीदारी का सिलसिला चलता रहा तो दूसरी ओर मेहंदी के स्टॉल पर भी महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं, ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर महिलाएं घरों को पूजन के लिए निकलती नजर आईं। हर किसी के चेहरे पर पर्व की रौनक साफ देखी जा सकती थी। परिवार में महिलाओं ने सोलह श्रृंगार करने के साथ मिलकर पूजा-पाठ किया और व्रत का पारण किया। इसके बाद फोटो और सेल्फी का भी दौर चला।

सोसाइटी में मिलकर मनाया पर्व

दूसरी ओर, कई सोसाइटीज व संयुक्त परिवारों में महिलाओं ने सामूहिक रूप से करवाचौथ का पूजन किया। इस दौरान करवा बदलने की रस्म भी निभाई गई। चांद निकलते ही सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को बधाई दी। जिन महिलाओं के पति दूसरे शहरों में हैं, उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से व्रत का पारण किया। हर किसी के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।