लखनऊ (ब्यूरो)। 'करवाचौथ का त्योहार था, बहन किरण अपने पति की लंबी उम्र की कामना करने के लिए हर साल करवाचौथ का व्रत रखती थी। इस साल भी व्रत रखने की तैयारी चल रही थी। न जाने किस मनहूस घड़ी में मैंने अपनी बहन कि शादी इस परिवार में कर दी, जो आज यह दिन देखना पड़ रहा है', यह दर्द उस भाई का है जिसने अपनी लाडली बहन किरण की शादी धूमधाम से जानकीपुरम के गुड़ियनपुरवा निवासी अमितेंद्र कश्यप उर्फ अमित से कराई थी। पर उनके पैरों के नीचे से जमीन उस वक्त खिसक गई, जब उनकी बहन के पंखे से लटककर मरने की सूचना उन्हें मिली। कहा गया कि उनकी बहन से सुसाइड किया है, पर उनका आरोप है कि बहन के पति और ससुराल पक्ष ने उसको मारकर पंखे से लटका दिया। बहरहाल, पुलिस ने केस दर्जकर पति और सास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

कमरे में पंखे से लटकी मिली

मृतका के भाई दिनेश ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8.30 बजे किरण के पति अमित ने सूचना दी कि किरण की मौत हो गई है। सूचना पर करीब में रहने वाले रिश्तेदारों को जब किरण के घर भेजा गया, तो वह कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली। कुछ घंटों बाद वे लोग भी वहां पहुंचे, लेकिन तब तक पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उन्होंने बताया कि उनकी बहन ऐसा कर ही नहीं सकती। आरोप है कि उसके पति और परिजनों ने मिलकर उसकी हत्या की है।

शुरुआत के 3 महीने सब ठीक चला

किरण कश्यप के भाई दिनेश ने बताया कि वह मूलरूप से उन्नाव के शुक्लागंज के रहने वाले हैं। 28 नवंबर 2021 को उनकी सबसे छोटी बहन किरण की शादी लखनऊ जानकीपुरम के गड़ियनपुरवा में अमित से हुई थी। शुरुआती कुछ महीने तो सब ठीक चल रहा था। भाई ने आरोप लगाया कि इसके बाद बहन को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया गया। वह कई बार फोन कर कह चुकी थी कि ससुराल वाले पैसे मांग रहे हैं। पहले ये लोग तीन लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे, लेकिन बाद में 10 लाख की डिमांड करने लगे।

दो घंटे पहले घरवालों से हुई बात

भाई का आरोप है कि बहन की प्रेगनेंसी के वक्त उसे मायके भेज दिया गया। वहीं, जब किरण ने बेटी को जन्म दिया तो ससुराल पक्ष और भी ज्यादा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। दिनेश ने बताया कि घटना से करीब दो से तीन घंटे पहले किरण से घरवालों की फोन पर बात हुई थी। वह पैसों के मांग के बारे में बता रही थी। वह ठीक से कुछ बोल नहीं पा रही थी। ऐसा लग रहा था मानों उसके साथ कुछ हुआ है।

रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई

जानकीपुरम थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के दौरान पति और परिजनों ने बाहर होने का बयान दर्ज कराया गया है। उनका कहना था कि जब वे घर लौटे तो किरण अपने कमरे में पंखे से लटकी मिली। अभी तक की जांच में स्थिति साफ नहीं हो सकी है। पति और सास से लगातार पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।