लखनऊ (ब्यूरो) । पहले खुर्रमनगर से सेक्टर 25 इंदिरानगर तक फ्लाईओवर बनाए जाने संबंधी प्रोजेक्ट तैयार किया गया था, बाद में इस प्रोजेक्ट को अपग्रेड किया गया था। इस फ्लाईओवर को कुकरैल बाईपास से भी कनेक्ट किया जाना है। इसके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए टेंडर संबंधी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है साथ ही शिलान्यास भी हो चुका है। ऐसे में अब इसका निर्माण शुरू हो सकता है।

फ्लाईओवर एक नजर में
खुर्रमनगर फोर लेन फ्लाईओवर
लागत-134 करोड़
लंबाई-2.5 किमी

45 हजार लोगों को राहत
इस फ्लाईओवर के बनने से करीब 45 से 50 हजार लोगों को राहत मिलेगी। वर्तमान समय में इस रूट पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है। जिसकी वजह से वाहन सवारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

मशीनरी आते ही काम शुरू
खुर्रमनगर फ्लाईओवर पर निर्माण के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैैं। इसके लिए मशीनरी इत्यादि भी आ रही है। मशीनरी आते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

दो माह बाद मिलेगी रफ्तार
कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की बात की जाए तो अभी दो से ढाई माह इंतजार करना पड़ सकता है। इसकी वजह यह है कि पहले साइट ऑफिस इत्यादि का निर्माण कराया जाएगा साथ ही हैवी मशीनरी भी मंगाई जा रही है। ऐसे में उक्त प्रक्रिया पूरी होने में दो से ढाई माह लग सकते हैैं। पूरी उम्मीद है कि मार्च के दूसरे सप्ताह से एक्सप्रेस-वे निर्माण का काम शुरू हो सकता है।

एक्सप्रेस-वे एक नजर में
6 लेन की एलिवेटेड रोड
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे को आठ लेन के हिसाब से प्लान किया गया है। अब डिटेल प्रोजेक्ट की बात की जाए तो शहीद पथ से लेकर बनी तक सिंगल पिलर पर करीब छह लेन की एलिवेटेड सड़क बनेगी। जिससे शहीद पथ से लेकर बनी की दूरी बेहद कम समय में पूरी की जा सकेगी। बता दें कि इस राजमार्ग के ऊपर एलीवेटेड एनई छह होगा। अभी देश में पांच एनई (नेशनल एक्सप्रेस वे) हैैं।


एक्सप्रेस-वे एक नजर में
- 62.76 किमी। कुल लंबाई
- 4500 करोड़ का डीपीआर स्वीकृत नवंबर 2018 में
- 7 मार्च 2019 को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने किया शिलान्यास
- 15 दिसंबर 2020 को एनई 6 डिक्लेयर
- 2 माह बाद निर्माण कार्य शुरू होगा
- 2023 तक निर्माण पूरा होने का लक्ष्य

इनका निर्माण भी जल्द शुरू होगा
जिन कार्यों के शिलान्यास हो गए हैैं, उनका निर्माण शुरू हो सकता है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि अगले माह से मुंशीपुलिया चौराहे से पॉलीटेक्निक तक प्रस्तावित फ्लाईओवर का काम भी शुरू हो सकता है।

मुंशीपुलिया फ्लाईओवर एक नजर में
लागत-170.6 करोड़
लंबाई-2 किमी
राहत-40 हजार लोगों को


पूरी उम्मीद है कि इसी सप्ताह से खुर्रमनगर फ्लाईओवर का निर्माण शुरू हो जाएगा। इस संबंध में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैैं। कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू होने में दो से तीन माह लग सकते हैैं।
दिवाकर त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि