लखनऊ (ब्यूरो)। हाल में ही पीजीआई के सामने फ्लाईओवर संबंधी योजना का खाका तैयार किया गया था। इस कदम को उठाने की वजह यही थी कि पीजीआई के सामने से गुजरने वाले लोगों को खासी राहत मिल सके। इस प्रोजेक्ट को भी लगभग हरी झंडी मिल गई है और उम्मीद है कि जल्द ही फ्लाईओवर निर्माण का कार्य शुरु कर दिया जाएगा।

अगले माह यह काम भी शुरू
आईआईएम तिराहे पर एक फ्लाईओवर का निर्माण प्रस्तावित है। इस फ्लाईओवर की बात करें तो अगले माह से इस फ्लाईओवर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। वहीं दुबग्गा से लेकर कोनेश्वर चौराहे तक दो लेन फ्लाईओवर निर्माण के लिए भी कार्य योजना तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में राजधानीवासियों को कई फ्लाईओवर्स की सौगात मिल सकती है।

फ्लाईओवर के काम ने पकड़ी रफ्तार
शहीद पथ से एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है। पहले मुआवजा संबंधी विवाद होने की वजह से काम रुका हुआ था लेकिन जब से मुआवजा संबंधी संकट समाप्त हुआ है, काम तेजी से हो रहा है। पूरी संभावना है कि जनवरी से उक्त फ्लाईओवर की सौगात मिल सकती है। फ्लाईओवर निर्माण की लगातार मॉनीटरिंग भी की जा रही है।