लखनऊ (ब्यूरो)। बस 50 दिन का इंतजार, फिर आप मुंशी पुलिया और सेक्टर 25 इंदिरानगर फ्लाईओवर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। दोनों फ्लाईओवर्स का काम लगभग अंतिम चरण में है। इनके बनने से 30 हजार से अधिक लोगों को जाम की समस्या से राहत मिल जाएगी। वहीं, अगले साल जुलाई-अगस्त तक कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस-वे के भी पूरे होने की संभावना है

पहला प्रोजेक्ट

जुलाई-अगस्त तक एक्सप्रेस-वे

अगले साल जुलाई-अगस्त तक कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे का काम पूरा होने की संभावना है। प्रोजेक्ट में रफ्तार आने की प्रमुख वजह यह है कि बनी के पास गर्डर से रिलेटेड जो चुनौतियां आ रही थीं, उसे दूर कर लिया गया है। जिसके बाद अब प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा किया जाएगा।

35 फीसदी काम हो गया पूरा

हाल में ही एक्सप्रेस-वे के निर्माण संबंधी जो रिपोर्ट सामने आई है, उससे साफ है कि 35 फीसदी से अधिक का निर्माण पूरा हो गया है। चूंकि बनी के पास गर्डर संबंधी इश्यू आ रहा था, इसकी वजह से निर्माण की रफ्तार में थोड़ी कमी आई थी। अब गर्डर का काम पूरा हो गया है और अब इसके आगे जाजमऊ तक काम होना है। चूंकि बीच में ग्रीन एरिया है और सामान्य रूट के मुकाबले ट्रैफिक लोड कुछ कम है, इस वजह से प्रोजेक्ट के निर्माण में और रफ्तार देखने को मिलेगी।

यहां तक काम पूरा

अभी स्कूटर इंडिया चौराहे से लेकर बनी तक एक्सप्रेस-वे का काम लगभग अंतिम चरण में है। एक्सप्रेस-वे के साथ ही सर्विस लेन पर भी काम शुरू कर दिया गया है। जिससे एक्सप्रेस-वे बनने के बाद सर्विस लेन से गुजरने वाले लोगों को भी किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक जाम की समस्या दूर करने के लिए कई प्वाइंट्स पर कट भी बंद कर दिए गए हैैं, जबकि कई प्वाइंट्स पर डायवर्जन लागू किया गया है।

एक्सप्रेस-वे एक नजर में

63 किमी लंबा है एक्सप्रेस-वे

18 किमी करीब एलिवेटेड होगा

45 किमी का ग्रीनफील्ड सेक्शन

40 मिनट में पहुंच जाएंगे कानपुर

दूसरा प्रोजेक्ट

30 हजार लोगों को मिलेगी राहत

मुंशी पुलिया से पॉलीटेक्निक तक फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है। इस फ्लाईओवर का निर्माण 80 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है। एक से डेढ़ माह के अंदर फिनिशिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद इसे पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा। इस फ्लाईओवर के बन जाने के बाद पॉलीटेक्निक से मुंशी पुलिया आसानी से पहुंचा जा सकेगा। फ्लाईओवर के न होने से अभी जाम की समस्या सामने आती थी।

फ्लाईओवर एक नजर में

1800 मीटर लंबा है फ्लाईओवर

128 करोड़ प्रोजेक्ट कॉस्ट

25 अप्रैल तक काम पूरा होने की संभावना

तीसरा प्रोजेक्ट

ये फ्लाईओवर भी होगा शुरू

सेक्टर 25 इंदिरानगर चौराहे से जगरानी अस्पताल तक बन रहे फ्लाईओवर का निर्माण भी जोरों पर हैैं। इस फ्लाईओवर निर्माण का विस्तार किया गया है, जिसकी वजह से निर्माण कार्य पूरा होने में समय लग रहा है। हालांकि, पूरी संभावना है कि दो माह के अंदर-अंदर यह फ्लाईओवर भी शुरू हो सकता है। सेक्टर 25 से लेकर खुर्रमनगर तक काम लगभग पूरा हो चुका है और एप्रोच रोड भी तैयार है।

प्रोजेक्ट एक नजर में

134 करोड़ है प्रोजेक्ट की लागत

2.5 किमी करीब फ्लाईओवर की लंबाई

45 हजार लोगों को मिलेगी सीधी राहत

अप्रैल के आखिरी तक मुंशी पुलिया फ्लाईओवर का काम पूरा हो जाएगा और पब्लिक के लिए ओपन कर दिया जाएगा। वहीं, अगले साल जुलाई अगस्त तक कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस-वे का काम भी पूरा हो सकता है।

दिवाकर त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि