- अदिति, विशाल भी नहीं रहे पीछे हाईस्कूल में पाया राजधानी में सेकेंड प्लेस

- इंटर में सरिता रानी और सैय्यद समीन रजा ने किया राजधानी में टॉप

LUCKNOW: देश के सबसे टफ बोर्ड माने जाने वाली यूपी बोर्ड का रिजल्ट जहां एक ओर राजधानी के स्टूडेंट्स के लिए खुशियां लेकर आया, तो वहीं दूसरी ओर यह रिजल्ट इस बार यहां के स्कूलों के लिए थोड़ा निराशाजनक रहा। जहां पिछले साल ज्योति राठौर ने इंटरमीडिएट एग्जाम में पूरे देश में टॉप किया था। वहीं इस साल राजधानी को फिफ्थ प्लेस से ही संतोष करना पड़ा। एसकेडी एकेडमी के र्कीति सिंह 97.50 प्रतिशत के साथ हाईस्कूल के रिजल्ट में स्टेट में फिफ्थ प्लेस हासिल किया। इसके बाद भी राजधानी के स्टूडेंट्स हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट में एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे।

हाईस्कूल में र्कीति ने राजधानी का मान बढ़ाया

माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की ओर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं फरवरी से मार्च मंथ में आयोजित कराई गई थी। यूपी बोर्ड का रिजल्ट संडे को दोपहर साढ़े बारह बजे जारी कर दिए गए। साल के पहले बोर्ड रिजल्ट में इस बार भी राजधानी के स्टूडेंट्स का जलवा कायम रहा। हाईस्कूल के रिजल्ट में एसकेडी एकेडमी की र्कीति सिंह ने 97.50 प्रतिशत के साथ सिटी में टॉप किया तो वहीं स्टेट में फिफ्थ प्लेस पर रही। वहीं दूसरे नंबर पर एसकेडी एकेडमी की अदिती सिंह 94.50, थर्ड प्लेस पर लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेज के विशाल पटेल 94.33 प्रतिशत, फोर्थ प्लेस पर एसएस भूपति सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रभात मिश्र 94 प्रतिशत व फिफ्थ प्लेस पर लखनऊ पब्लिक स्कूल एडं कॉलेजेज के अंकुश सोनकर 93.83 प्रतिशत मॉ‌र्क्स हासिल किए है।

तो इंटरमीडिएट में सरिता रानी का रहा जलवा

तो वही दूसरी ओर इस बार राजधानी का जलवा पिछले साल से थोड़ा फिका रहा। इसके बाद भी राजधानी की छात्राओं का जलवा बोर्ड रिजल्ट में बरकरार रहा। इंटरमीडिएट में एसएस भूपति सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्रा सरिता रानी ने 96.20 प्रतिशत मा‌र्क्स के साथ राजधानी में इंटरमीडिएट में फ‌र्स्ट प्लेस पर रही। तो वही दूसरे नंबर पर दो स्टूडेंट्स का कब्जा रहा, सेंट मीराज इंटर कॉलेज के सैय्यद समीन रजा रिजवी व एसकेडी एकेडमी के आशीष सिंह 96 प्रतिशत मा‌र्क्स मिला। जबकि थर्ड प्लेस पर तीन स्टूडेंट्स रहे। एसकेडी एकेडमी के निर्लेश वर्मा, सौरभ यादव व बीएनआईसी मोहिबुल्लापुर की रिचा शुक्ला को 95.8 प्रतिशत मा‌र्क्स मिला। फोर्थ प्लेस पर एसकेडी एकेडमी के प्रशांत द्विवेदी, एलपीएस के अमन कनौजिया और शिवम पटेल 95.6 प्रतिशत मा‌र्क्स मिला। जबकि फिफ्थ प्लेस पर एलपीएस के जयेश शाह 95.4 प्रतिशत मा‌र्क्स मिला।

चेंज पैटर्न से स्टूडेंट्स को रहा फायदा

लखनऊ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एसपी सिंह बताते है कि यूपी बोर्ड में बीते कुछ सालों में अपने पैटर्न में काफी बदलाव किया है। इसके अलावा बोर्ड ने मार्किंग सिस्टम को और बेहतर किया हैं। इसी का फायदा स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट में मिला। बोर्ड की ओर से शुरू किए गए स्टेप मार्किंग का स्टूडेंट्स को काफी फायदा हुआ है। जिसमें अगर किसी स्टूडेंट्स के पांच नंबर के सवाल में तीन नंबर तक सवाल भी सही किया है तो उसके पूरे मॉ‌र्क्स नहीं काटे जाते है। जितना हिस्सा गलत है, उतने ही मॉ‌र्क्स काटे जाते है। जबकि पहले स्टूडेंट्स के छोटी भी गलती से पूरा कट जाते है।

कम्प्यूटर, मैथ्स में खूब बंटे नंबर

इस बार यूपी बोर्ड ने लगभग सभी सब्जेक्ट में जमकर मॉ‌र्क्सं की बारिश की है। जहां कम्प्यूटर में 96 से 99 मॉ‌र्क्स दिए गए। वहीं मैथ्स व फिजिक्स में भी 96 से 98 मॉ‌र्क्स तक मॉ‌र्क्स मिले। हिन्दी में पिछले साल बोर्ड ने जो कंजूसी की थी, उस पर भी दिल खोल कर मॉ‌र्क्स दिए। हिन्दी में 94 से 96 मॉ‌र्क्स तक दिए गए हैं। इसी का परिणाम रहा है कि इस बार जारी हुए रिजल्ट में टॉप 90 में आने वाले स्टूडेंट्स की संख्या पिछले कुछ सालों की मुकाबले अधिक थी।

आशा के अनुरूप ही रहा इस बार का रिजल्ट

अवध कॉलीजिएट के डायरेकटर सरबजीत सिंह ने बताया ने यूपी बोर्ड के रिजल्ट को बेहतर बताया हैं। उन्होंने कहा कि भले ही इस बार राजधानी में स्टेट लेवल पर टॉपर्स की संख्या में कमी आई है लेकिन ओवर ऑल रिजल्ट बेहतर रहा है। अपना मूल्यांकन पैटर्न में बदलाव के कारण हमारे स्टूडेंट्स भी अधिक मॉ‌र्क्स लाने लगे। अब जरूरी है कि बोर्ड सिलेबस को भी अपडेट करे। साथ ही मूल्यांकन में स्टेप मार्किग में और सुधार करें। वही अवध कॉलिजिएट के सरबजीत सिंह बताते है कि इस बार रिजल्ट काफी अच्छा रहा है। खासतौर पर इस बार भी लड़कियों को काफी अच्छे नंबर मिले है। उन्होंने बताया कि इस बार बोर्ड ने 90 परसेंट मॉ‌र्क्स देने में कोई कंजूसी नहीं की है।

इंटरमीडिएट में राजधानी के टॉप टेन

रैंक नाम मा‌र्क्स प्रतिशत स्कूल

1 सरिता रानी 481 96.20 एसएस भूपति सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज

2. सैय्यद समीन रजा रिजवी 480 96 सेंट मीराज इंटर कॉलेज

2. आशीष सिंह 480 96 एसकेडी एकेडमी

3 निर्लेश वर्मा 479 95.80 एसकेडी एकेडमी

3 सौरभ यादव 479 95.80 एसकेडी एकेडमी

3 रिचा शुक्ला 479 95.80 बीएनआईसी

4 प्रशांत द्विवेदी 478 95.60 एसकेडी एकेडमी

4 अमन कनौजिया 478 95.60 लखनऊ पब्लिक कॉलेज

4 शिवम पटेल 478 95.60 लखनऊ पब्लिक कॉलेज

5 जयेश शाह 477 95.40 लखनऊ पब्लिक कॉलेज

6 अपर्णा शर्मा 476 95.20 बाल गाइड इंटर कॉलेज

6 त्रिपति पटेल 476 95.20 बाल गाइड इंटर कॉलेज

7 शिवपूजन सैनी 475 95.00 लखनऊ पब्लिक कॉलेज

8 निशीथ भारद्वाज 474 94.80 मॉन्टफोर्ट इंटर कॉलेज

9 शिवांगी श्रीवास्तव 473 94.60 बीएनआईसी

10 च्योति यादव 472 94.40 बाल गाइड इंटर कॉलेज

10 अनुज शर्मा 472 94.40 एसकेडी एकेडमी

10 दीप्ति चौबे 472 94.40 एसकेडी एकेडमी

10 वंशिता सिंह 472 94.40 एसकेडी एकेडमी

हाईस्कूल में राजधानी के टॉप टेन

रैंक नाम मा‌र्क्स प्रतिशत स्कूल

1. कीर्ति सिंह 585 97.50 एसकेडी एकेडमी

2. अदिती सिंह 567 94.50 एसकेडी एकेडमी

3. विशाल पटेल 566 94.33 लखनऊ पब्लिक स्कूल एडं कॉलेज

4. प्रभात मिश्र 564 94 एसएस भूपति सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज

5. अंकुश सोनकर 563 93.83 लखनऊ पब्लिक स्कूल एडं कॉलेज

6. अंजलि वर्मा 562 93.67 एसकेडी एकेडमी

7. खुशबू वर्मा 561 93.50 एसएसजेडी इंटर कॉलेज

8. प्रशांत मिश्र 560 93.33 एससी बोस एकेडमी

9. अंश देव मिश्र 559 93.17 एसकेडी एकेडमी

10. सुरभि सिंह 558 93 एसकेडी एकेडमी