लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ घूमने आने वाले पर्यटकों को शहर के लजीज व्यंजनों का स्वाद एक ही जगह मिल सके, इसके लिए हेरिटेज जोन में लज्जत-ए-लखनऊ नाम से क्यूजीन वॉक विकसित की जाएगी। एलडीए की अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने हेरिटेज जोन में विकास एवं सौदर्यीकरण के कार्यों के संबंध में मंगलवार को प्राधिकरण भवन में आयोजित बैठक में अधिकारियों व कंसलटेंट को इस सम्बंध में निर्देश दिए।

दी जाएगी वेंडर्स को जगह

मंडलायुक्त ने कहा कि इसके लिए हुसैनाबाद में निर्माणाधीन फूड कोर्ट एवं म्यूजियम के सामने वाली सड़क के किनारे स्ट्रीट फूड वेंडर्स को जगह देने की व्यवस्था बनायी जाए, जहां वेंडर्स निर्धारित गाइडलाइन के तहत कार्य करते हुए डिश सर्व कर सकेंगे। इसके साथ ही यहां इक्का-तांगा, वाहनों की पार्किंग व इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाने का प्राविधान किया जाए। उन्होंने कहा कि हेरिटेज जोन में लगाये जाने वाले साइनेज, स्ट्रीट फर्नीचर व स्ट्रीट लाइटों की डिजाइन बेहद आकर्षक व कलात्मक हो, इसके लिए शहर वासियों से सुझाव लिये जाएं। बैठक में प्राधिकरण के वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा कैसरबाग चौराहे के सौंदर्यीकरण के संबंध में किये जाने वाले आवश्यक कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

अतिक्रमण हटाया जाएगा

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने गुलिस्तां-ए-इरम, लाल बारादरी एवं दर्शन विला कोठी के सौंदर्यीकरण के संबंध में भी चर्चा की। इसमें अधिकारियों द्वारा उनके संज्ञान में लाया गया कि दर्शन विला कोठी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थायी निर्माण करा लिये गये हैं तथा कुछ जगहों पर निष्प्रयोज्य सामाग्री डंप कर रखी गई है। इस पर मंडलायुक्त ने बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए, वहीं, बटलर झील सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के अंतर्गत सीवर लाइन के उच्चीकरण के कार्य की अवश्यकता के मद्देनजर मंडलायुक्त ने जल निगम के अधिकारियों को इस सम्बंध में योजना तैयार करते हुए कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।