लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से गुईन रोड पर लैैंड फिलिंग का काम शुरू करा दिया गया है। इस काम में 75 श्रमिक लगाए गए हैैं साथ ही आठ हजार से अधिक बोरियों के माध्यम से सैैंड फिल कर मिट्टी कटाव वाले स्थानों पर स्टैकिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिससे मकानों को गिरने से बचाया जा सके।

यह था मामला

गोलागंज के अंतर्गत गुईन रोड पर एक बिल्डर की ओर से बेसमेंट की खोदाई कराई जा रही थी। मानक से अधिक खोदाई कराए जाने की वजह से एक दर्जन से अधिक इमारतों के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा था। वहीं, पांच मकान ऐसे थे, जिनकी नींव पूरी तरह से डैमेज हो गई थी। इसकी वजह से कई परिवारों को यहां से पलायन करना पड़ा था। इस मामले में पुलिस ने बिल्डर पर कार्यवाही कर दी है।

सैैंड बैग स्टैकिंग का काम

एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार द्वारा स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए गड्ढे में सैंड बैग स्टैकिंग का कार्य कराने के आदेश दिये गए थे। इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द कराने के लिए अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता एवं नवनीत शर्मा को नोडल अधिकारी नामित किया गया था। आदेश के अनुपालन में प्राधिकरण की टीम स्टैकिंग के कार्य को तेजी से कराने के लिए 75 श्रमिकों को काम पर लगाया गया। इस क्रम में लगभग आठ हजार बोरियों में सैंड फिलिंग कराई गयी। जिसके बाद इन बोरियों से मिट्टी के कटाव वाले संवेदनशील जगहों पर स्टैकिंग का कार्य कराया गया है। सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि इस कार्य में होने वाले व्यय की वसूली बिल्डर से की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ जब तक स्टैकिंग का कार्य पूरा नहीं हो जाता है, तब तक आसपास के लोग खासे टेंशन में नजर आ रहे हैैं।