लखनऊ (ब्यूरो)। जानकीपुरम के जे ब्लॉक में स्थित 3500 वर्ग मी। और 400 वर्ग मी। के कॉमर्शियल भूखंड पर झुग्गी झोपड़ी डालकर अवैध कब्जा कर लिया गया था। जानकारी मिलने पर एलडीए ने अपनी इस करीब 20 करोड़ की जमीन को खाली कराया।

1500 वर्ग मी। जमीन पर कब्जा

प्रियदर्शिनी योजना स्थित सेक्टर बी के कॉमर्शियल भूखंड पर कब्जा कर लिया गया था। एलडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए जमीन खाली कराई। खाली कराई गई जमीन की कीमत 9 करोड़ रुपये है।

इन योजनाओं में मिल रहा कब्जा

अभी तक गोमतीनगर व गोमतीनगर विस्तार में कॉमर्शियल जमीनों पर कब्जा किए जाने के मामले सामने आते रहते थे, लेकिन अब पारा, जानकीपुरम और प्रियदर्शिनी योजना में अवैध कब्जे किए जाने के मामले बढ़ रहे हैं। जिससे एलडीए की ओर से पूरा फोकस इन्हीं योजनाओं पर किया गया है। जिन जमीनों पर कब्जा किए जाने की कोशिश की जा रही है, उनकी कीमत 5 से 20 करोड़ तक है।

बनाई जाएगी रिपोर्ट

एलडीए की ओर से सर्वे कराकर अपनी एक-एक योजना में कॉमर्शियल जमीनों की स्थिति देखी जाएगी। हर एक जमीन की अलग से रिपोर्ट भी तैयार कराई जाएगी। देखा जाएगा कि जमीन किसी को आवंटित हुई है या नहीं। अगर जमीन आवंटित नहीं है तो उसे ई नीलामी के माध्यम से पब्लिक के सामने लाया जाएगा।

ये हैैं प्रमुख योजनाएं

1- कानपुर रोड योजना

2- गोमतीनगर योजना

3- गोमतीनगर विस्तार योजना

4- बसंतकुंज योजना

5- टीपी नगर योजना