Lucknow News: लखनऊ (ब्यूरो)। प्राधिकरण के वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को अधिकारियों व कंसलटेंट के साथ बैठक करके इन प्रस्तावों का खाका तैयार किया। वीसी ने बताया कि बजट होटल में 186 कमरे हैं। यहां 350 वर्गमीटर में फूड कोर्ट, टेरेस गार्डेन-ओपन एयर रेस्टोरेंट, दो कांफ्रेंस हॉल, ऑफिस स्पेस, मल्टी यूटिलिटी किचन संग 150 वाहनों का पार्किंग एरिया है। प्राधिकरण द्वारा इसे रेवेन्यू शेयरिंग मोड पर 30 वर्षों की लीज पर दिया जाएगा। इसी तर्ज पर वीआईपी रोड स्थित मान्यवर काशीराम जनसुविधा परिसर के रेस्टोरेंट एंड कैफेटेरिया को भी लीज पर दिया जाएगा।
पर्यटक भी लेंगे मजा
वीसी ने बताया कि समतामूलक चौराहे से प्रतीक स्थल के मध्य स्थित चटोरी गली (आशा ज्योति लेन) पर बनी 10 दुकानों व मान्यवर काशीराम स्मारक स्थल की कैन्टीन को भी लीज पर देने का प्रस्ताव बनाया गया है। इसके अंतर्गत चटोरी गली में लखनऊ के प्रसिद्ध व्यंजन परोसे जाएंगे, जिसका पर्यटक भी मजा लेंगे।
रिफ्रेशमेंट प्वाइंट विकसित होंगे
ईको गार्डेन, 1090 चौराहे पर स्थित गोमती विहार पार्क व डॉ। भीमराम अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल में लोगों की सुविधा के लिए अस्थायी क्यिॉस्क बनाकर रिफ्रेशमेंट प्वाइंट विकसित किये जाएंगे। वीसी ने बताया कि यह समस्त कार्य रेवेन्यू शेयरिंग मोड पर कराये जाएंगे, जिसके लिए इसी सप्ताह आरएफपी निकाली जाएगी। बैठक में मुख्य अभियंता एके सिंह, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह व अधिशासी अभियंता अजीत कुमार समेत पीएमसी, स्मारक समिति व कंसलटेंसी फर्म के अधिकारी, सदस्य व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पहले भी लीज पर
एलडीए की ओर से पहले भी बजट होटल को लीज पर देने की तैयारी की गई थी। अब एक बार फिर से बजट होटल को लीज पर देने की तैयारी की जा रही है। इस बाबत अंतिम निर्णय भी लिया जा चुका है, काफी समय से इस बिंदु पर मंथन किया जा रहा था।