लखनऊ (ब्यूरो)।एलडीए की ओर से एक बार फिर ऐसे आवंटियों की लिस्ट तैयार कराई जा रही है, जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्र्री नहीं कराई है। लिस्ट तैयार कराए जाने के बाद ऐसे आवंटियों को नोटिस जारी की जाएगी। एलडीए प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि जिन आवंटियों ने अभी तक रजिस्ट्री नहीं कराई है, वे तुरंत करा लें, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े।

कैंप भी लगाया जाएगा

आवंटियों को राहत देने के लिए एलडीए में रजिस्ट्री संबंधी कैंप भी लगाया जाएगा। जिसमें आवंटी अपनी संपत्ति से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के साथ ही रजिस्ट्री इत्यादि की प्रक्रिया जान सकेंगे। बता दें कि एलडीए की ओर से पहले भी कई बार इस तरह के कैंप लगाए जा चुके हैैं।

इस वजह से उठाया कदम

एलडीए प्रशासन की ओर से लिस्ट तैयार कराए जाने संबंधी कदम को इसलिए उठाया जा रहा है कि अगर कोई आवंटी रह गया है तो वह अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री करा ले साथ ही अगर कोई आवंटी जानबूझकर रजिस्ट्री नहीं करा रहा है तो उसे सामने लाया जा सके। अगर नोटिस के बाद भी आवंटी की ओर से रजिस्ट्री नहीं कराई जाती है तो प्राधिकरण की ओर से कड़े कदम उठाए जाएंगे।

यह भी कवायद

एलडीए की ओर से ऐसी संपत्तियों को भी सामने लाने की कवायद की जा रही है, जो लंबे समय से अनिस्तारित हैैं। एलडीए की ओर से ऐसी संपत्तियों का अलग से ब्यौरा तैयार कराया जा रहा है साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि आखिर उक्त संपत्तियों का निस्तारण क्यों नहीं हुआ। पहले तो उन कारणों को दूर किया जाएगा, इसके बाद संपत्तियों का निस्तारण कराया जाएगा। ऐसी संपत्तियों को ई-नीलामी के माध्यम से एक बार फिर से जनता के सामने रखा जाएगा। कुल मिलाकर एलडीए प्रशासन का प्रयास है कि अनिस्तारित संपत्तियों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।