लखनऊ (ब्यूरो)। झमाझम बारिश का सीधा असर बिजली सप्लाई व्यवस्था पर भी देखने को मिला। रविवार देर रात से ही ज्यादातर इलाकों में बिजली की आवाजाही शुरू हो गई, जो सोमवार दोपहर तक जारी रही। सुबह के वक्त बिजली जाने से लोगों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ा।
सुबह साढ़े तीन पर गई बिजली
इंदिरानगर एरिया में सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास बिजली गई। जिसके बाद अगले तीन घंटे में बिजली की आंख मिचौली जारी रही। सुबह आठ बजे के बाद बिजली सप्लाई सुचारू हो सकी। इसी तरह उदयगंज एरिया में भी रात के वक्त बिजली गई और सुबह साढ़े छह बजे के आसपास आई। फैजुल्लागंज के कई एरिया में सुबह 10 बजे के बाद सप्लाई नॉर्मल हो सकी।
यहां भी रहा संकट
उतरेठिया, तेलीबाग, ऐशबाग, सरोजनी नगर समेत कई अन्य एरियाज में भी बिजली की आंख मिचौली जारी रही। हालांकि, पिछले साल सितंबर में हुई तेज बारिश के मुकाबले इस बार बिजली व्यवस्था ने पब्लिक को बहुत ज्यादा टेंशन नहीं दी। जिन स्थानों पर बिजली के खंभे गिरे, वहां सप्लाई नॉर्मल होने में थोड़ा समय जरूर लग गया। सोमवार दोपहर के बाद लगभग सभी इलाकों में बिजली सप्लाई सुचारू होने की जानकारी सामने आई।
हेल्पलाइन नंबर हुए जारी
जिला प्रशासन द्वारा भारी बारिश की चलते जारी किये गये हेल्पलाइन नंबर: 0522-2615195, 9415002525।
नगर निगम हेल्पलाइन नंबर
9219902914 (सुबोध सिंह, टीम लीडर)
टोल फ्री नंबर-1533
लैंडलाइन नंबर-0522-2289764, 0522-2289782