लखनऊ (ब्यूरो)। डीएम सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में हुई व्यापार बंधु की बैठक में मार्केट्स में व्याप्त पेयजल, ई-रिक्शा से लगने वाले जाम इत्यादि समस्याओं को प्रमुखता से रखा गया। जिस पर डीएम ने निर्देश दिए कि बाजारों में लगे खराब हैैंडपंप की सूची तैयार की जाएगी साथ ही पानी की टंकियों की भी सफाई होगी।

15 दिनों में फायर हाईड्रेंट होंगे एक्टिव

बैठक में पुराने लखनऊ में लगे खराब फायर हाईड्रेंट का मुद्दा उठा। लखनऊ व्यापार मंडल द्वारा बताया गया केवल अमीनाबाद और लालबाग के कुछ फायर हाईड्रेंट एक्टिव किए गए हैं। संज्ञान में आया की महाप्रबंधक जल संस्थान द्वारा अभी तक सर्वे नही कराया गया है, जिस पर डीएम द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए गए की अगले 15 दिनों में सर्वे कराते हुए पुराने फायर हाईड्रेंट्स को एक्टिव किया जाए।

पानी की टंकियां होंगी साफ

बैठक में उपस्थित सभी बाजारों के व्यापार मंडलों द्वारा बाजारों में लगे खराब हैंडपंपों के बारे में डीएम को अवगत कराया गया। व्यापारियों ने डीएम को बताया की अधिकतर हैंडपंपों को रिबोर करने की आवश्यकता है। डीएम द्वारा निर्देश दिए गए की व्यापार मंडल अपने अपने बाजारों में खराब हैंडपंपों की सूची जल संस्थान को उपलब्ध करा दें और जल संस्थान उक्त हैंडपंपों के मेंटीनेंस के लिए व्यापार मंडलों को एनओसी जारी कर दे ताकि व्यापार मंडलों द्वारा हैंडपंपों का मेंटीनेंस कराया जा सके। उक्त के साथ ही जहां जहां बाजारों में सबमर्सिबल लगे हैं वहां उनकी टंकियों की सफाई की जिम्मेदारी भी सभी व्यापार मंडलों को दी गई। व्यापार मंडलों द्वारा हर 15 दिनों में टंकियों की सफाई कराने पर सहमति जताई गई।

ई-रिक्शा के खिलाफ होगा एक्शन

बैठक में बाजारों में यातायात व्यवस्था संबंधित बिंदु की गहन समीक्षा की गई। व्यापार मंडलों द्वारा बताया गया की अनियंत्रित ई-रिक्शा संचालन के कारण चौक, तालकटोरा, मुंशीपुलिया, भूतनाथ बाजार, चरक चौराहा, नक्खास, मेडिकल कालेज चौराहा आदि स्थानों पर यातायात बाधित होने की समस्या आती है। जिसके संबंध में निर्देश दिए गए की बाजारों और अधिक व्यस्त चौराहों पर सघन अभियान चलाते हुए यातायात बाधित करने वाले ई-रिक्शा पर चालानी कार्रवाई की जाए।

अतिक्रमण को लेकर अभियान

बैठक में अतिक्रमण संबंधित बिंदु की भी गहन समीक्षा की गई। व्यापारी बंधुओं द्वारा बताया गया की चौक, मुंशीपुलिया, भूतनाथ बाजार, चरक चौराहा, नक्खास आदि स्थानों पर अतिक्रमण के कारण भी यातायात बाधित होता है, जिसके लिए डीएम द्वारा निर्देश दिए गए की मार्केटवार अतिक्रमण हटवाने के लिए रोस्टर बना कर कार्रवाई की जाए।

15 दिन चलेगा अभियान

बैठक में यह भी मुद्दा रखा गया कि वाहन रिटेलर्स, डीलर्स, कार बाजार और ऑटो पार्ट्स सेल शाप द्वारा सड़कों पर अपने वाहन खड़े करके भी अतिक्रमण किया जाता है, जिसकी वजह से यातायात बाधित होता है। इस पर डीएम ने निर्देश दिए की अगले 15 दिन पुलिस प्रशासन के साथ वाहनों के द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ा अभियान चलाया जाए। ऐसी संस्थाएं अपने वाहनों को अपनी पार्किंग में पार्क करें, यदि उनके वहां सड़कों पर खड़े होंगे तो उनके वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दीपावली पर्व को देखते हुए डीएम की ओर से बाजारों में पुलिस बलों की प्रभावी तैनाती किये जाने के निर्देश दिये गए। डीएम ने यह भी कहा कि जो निर्देश दिए गए हैैं, उन्हें जल्द से जल्द फॉलो किया जाए। बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र, विनोद अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता, जितेंद्र सिंह, उप्र आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।