लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी की लॉ आनर्स, एलएलबी इंटीग्रेटेड दूसरे सेमेस्टर, एमए इकोनॉमिक्स सीबीसीएस व ओल्ड कोर्स का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। एमए अर्थशास्त्र दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 से 19 सितंबर तक सुबह नौ से 12 बजे के बीच होगी। एमए अर्थशास्त्र ओल्ड की परीक्षाएं छह से 14 सितंबर तक होंगी। एलएलबी ऑनर्स और एलएलबी इंटीग्रेटेड दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा आठ से 24 सितंबर तक दोपहर दो से पांच की पाली में होगी।

किस दिन कौन सी परीक्षा

एमए इकोनॉमिक्स दूसरा सेमेस्टर

छह सितंबर- माइक्रोइकोनॉमिक्स

आठ सितंबर- इंटरनेशनल ट्रेड पॉलिसी

10 सितंबर- इकोनॉमेट्रिक्स थ्योरी एंड एप्लीकेशन

12 सितंबर- पब्लिक फाइनेंस-1

14 सितंबर- इकोनॉमिक्स ऑफ डेवलपमेंट

16 सितंबर- रिसोर्स इकोनॉमिक्स

19 सितंबर- कंप्यूटर एप्लीकेशन

एमए इकोनॉमिक्स ओल्ड दूसरा सेमेस्टर

छह सितंबर- माइक्रोइकोनॉमिक्स एनालिसिस सेकंड

आठ सितंबर- इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स सेकंड

10 सितंबर- इकोनॉमेट्रिक्स थ्योरी एंड एप्लीकेशन सेकंड

12 सितंबर- इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स सेकंड, इकोनॉमिक्स ऑफ एग्रीकल्चर सेकंड

14 सितंबर- लेबर इकोनॉमिक्स सेकंड, मैथेमेटिक्स फॉर इकोनॉमिक्स एनालसिस सेकंड

एलएलबी ऑनर्स और एलएलबी इंटीग्रेटेड दूसरा सेमेस्टर

8 सितंबर- पॉलिटिकल साइंस द्वितीय पॉलिटिकल साइंस द्वितीय पॉलिटिकल साइंस सेकेंड पॉलिटिकल साइंस द्वितीय, हिस्ट्री द्वितीय

12 सितंबर- इकोनॉमिक्स द्वितीय इकोनॉमिक्स द्वितीय इकोनॉमिक्स द्वितीय इकोनॉमिक्स द्वितीय समाजशास्त्र द्वितीय

14 सितंबर- हिस्ट्री द्वितीय मनोविज्ञान द्वितीय मनोविज्ञान द्वितीय मनोविज्ञान द्वितीय इकोनॉमिक्स द्वितीय

16 सितंबर- अंग्रेजी द्वितीय हिस्ट्री द्वितीय लीगल मेथड लीगल मेथड पॉलीटिकल साइंस द्वितीय

20 सितंबर- समाज शास्त्र द्वितीय अंग्रेजी द्वितीय कॉम्परेटिव कांस्टीट्यूशन कॉम्परेटिव कांस्टीट्यूशन मनोविज्ञान द्वितीय

22 सितंबर- लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट द्वितीय समाज शास्त्र द्वितीय लॉ ऑफ टॉरट्स लॉ ऑफ क्राइम प्रथम कॉम्परेटिव कांस्टीट्यूशन

24 सितंबर- लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट द्वितीय लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट द्वितीय लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट द्वितीय सामान्य अंग्रेजी द्वितीय

एलएलबी तीन वर्षीय द्वितीय सेमेस्टर

10 सितंबर- लॉ ऑफ टॉरट्स

13 सितंबर- लॉ ऑफ कान्ट्रैक्ट द्वितीय

15 सितंबर- पब्लिक इंटरनेशनल द्वितीय

19 सितंबर- फैमिली लॉ द्वितीय

21 सितंबर- लॉ ऑफ क्राइम द्वितीय

23 सितंबर- कांस्टीट्यूशनल लॉ ऑफ इंडिया