लखनऊ (ब्यूरो)। लोहिया संस्थान में जल्द ही मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है, क्योंकि यहां पर करीब 431 पदों पर नर्सेज भर्ती प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है। ऐसे में इमरजेंसी मेडिसिन से लेकर अन्य विभागों में न केवल बेडों की संख्या बढ़ जायेगी, बल्कि स्टाफ की संख्या बढऩे से मरीजों की और बेहतर देखभाल हो सकेगी। अधिकारियों के मुताबिक, अगले माह से बढ़े हुए बेडों पर भर्ती शुरू होने की उम्मीदे है।

10 साल बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू

लोहिया संस्थान में रोजाना 3 हजार से अधिक मरीज दिखाने आते हैं। करीब 10 साल बाद खाली चल रहे नर्सेज पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसमें 431 पदों पर भर्ती होनी है। हाल ही में इन पदों के लिए रिजल्ट जारी किया गया है। सफल परीक्षार्थियों के डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन का काम चल रहा है। संस्थान की निदेशक डॉ। सोनिया नित्यानंद का कहना है कि कुछ अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों में आंशिक कमी मिली है, जिसे दूर करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। उसके बाद नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।

जल्द पूरी हो जायेगी प्रक्रिया

निदेशक के मुताबिक, नर्सों की भर्ती के बाद इमरजेंसी में करीब 50 बेड बढ़ाए जा चुके हैं। इसके अलावा जिन विभागों में नर्सों की कमी है उन्हें वहां तैनाती दी जाएगी, ताकि मरीजों को और बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके। इस पूरी प्रक्रिया में 15 से 20 दिन का समय लग सकता है। ऐसे में जल्द ही कई विभागों में बेडों की संख्या को बढ़ाया जा सकेगा।

*****************************************************

कोरोना के 8 संक्रमित मिले, अब 27 एक्टिव केस

राजधानी में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में राजधानी के विभिन्न इलाकों में 8 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इसमें 5 महिला और 3 पुरुष संक्रमित शामिल हैं। वहीं, 5 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। इस समय कोरोना के 27 एक्टिव केस हो गये हैं।

यहां मिले संक्रमित

लखनऊ में अर्बन सीएचसी अलीगंज में 1, सीएचसी चिनहट में 1, अर्बन सीएचसी इंदिरानगर में 2, सीएचसी मलिहाबाद में 1, सीएचसी सरोजनीनगर में 2 और अर्बन सीएचसी सिल्वर जुबली में 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल के मुताबिक, कोरोना से बचाव के लिए साविधानियां बरतने चाहिए। इसके लिए वृद्ध एवं बच्चों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर ले जाने से बचें। सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेेंसिंग का अनुपालन करें। कोई भी लक्षण नजर आने पर नजदीकी सरकारी अस्पताल में अपनी जांच करवाएं, जो पूरी तरह फ्री है।

*****************************************************

नर्स पर मोबाइल से किया वार

राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय में मंगलवार को पारा की रहने वाली मानसी दीक्षित अपने मरीज को लेकर आई थीं, जो गर्भवती है। उसे दिखाने को लेकर वह नर्स पर दबाव बनाने लगी, जिसपर उनमें और स्टाफ नर्स के बीच विवाद हो गया। मरीज के साथ आई युवती ने नर्स पर मोबाइल से कई वार कर दिये, जिससे वहां हड़कंप मच गया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि युवती ने सीएमएस से भी अभद्रता की थी। सीएमएस डॉ। संगीता टंडन ने युवती के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।