- एक अप्रैल से लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में दिखेंगे कई बदलाव

LUCKNOW:

लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में बेडों की संख्या बढ़ाए जाने के साथ ही डॉक्टर्स की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इसके साथ बाकी सुविधाओं को भी बेहतर किया जाएगा। जिससे यहां इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

मरीजों के अनुसार बढ़ेंगे बेड

लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ। श्रीकेश सिंह ने बताया कि इस समय इमरजेंसी में 12 से 15 बेड ट्रायज और 52 बेड होल्डिंग एरिया में हैं। कितने बेड बढ़ाए जाने हैं, इस पर मंथन चल रहा है। मरीजों की संख्या के हिसाब से बेड बढ़ाए जाएंगे। एक अप्रैल से बढ़ाए गए बेडों पर मरीजों को भर्ती किया जाएगा।

हो रहे कई बदलाव

डॉ। श्रीकेश सिंह ने बताया कि राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए होल्डिंग एरिया में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं, जिससे यहां संक्रमण को रोका जा सके। वहीं जल्द संस्थान में बेडों की स्थिति भी लाइव अपडेट की जाएगी।

कोट

एक अप्रैल से इमरजेंसी में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। बेडों की संख्या बढ़ने के साथ ही डॉक्टर्स की संख्या भी बढ़ेगी।

डॉ। श्रीकेश सिंह, प्रवक्ता लोहिया संस्थान