लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी के महिला स्वास्थ्य अभियान से 41 माध्यमिक स्कूलों की 1500 छात्राओं को जोड़ा गया। पांच दिवसीय अभियान का समापन बुधवार को हुआ। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरोसा-भरोसा में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वस्थ जीवन शैली की सुविधा के लिए राजकीय हाईस्कूल, सिघरुआ, मल्हा, जौरिया, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, मलिहाबाद जिले में खरोहा और राजकीय हाईस्कूल अमेठिया सलेमपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सरोसा-भरोसा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय धवर, राजकीय हाईस्कूल, सिरगामऊ एवं राजकीय उच्च विद्यालय, हलुआपुर विद्यालयों को लखनऊ यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। आलोक कुमार राय ने सेनेटरी वेंडिग मशीनें उपलब्ध कराईं।

स्वस्थ महिला, स्वस्थ समाज

अभियान की नोडल समन्वयक डीन छात्र कल्याण प्रो। पूनम टंडन ने कहा कि महिलाओं और लड़कियों का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि एक स्वस्थ महिला स्वस्थ समाज की मजबूत आधारशिला है। उन्होंने कहा कि इस महिला स्वास्थ्य लोकप्रियता के पहले चरण में मासिक धर्म स्वास्थ्य और आदतों पर मुख्य जोर दिया गया है लेकिन आने वाले चरणों में यूनिवर्सिटी द्वारा कई मुद्दों जैसे सर्वाइकल कैंसर, मेटाबोलिक सिंड्रोम, मानसिक स्वास्थ्य और अन्य स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को उठाया जाएगा।

******************************************

बीएससी बाटनी के छूटे छात्रों के प्रैक्टिकल 14 से

लखनऊ यूनिवर्सिटी में बीएससी फस्र्ट, थर्ड व फिफ्थ सेमेस्टर बाटनी के छूटे हुए छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा 14 जून को विभाग में सुबह नौ बजे से होगी। ऐसे छात्र-छात्राओं को 500 रुपए फीस ऑनलाइन जमा करके उसकी रसीद तथा प्राचार्य अथवा हेड से 10 जून से पहले आवेदन पत्र अग्रासरित कराकर समय से उपस्थित होना होगा। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

******************************************

एलयू के एमबीए के सात छात्रों को मिला प्लेसमेंट

लखनऊ यूनिवर्सिटी के इंजीनियङ्क्षरग संकाय के ट्रेङ्क्षनग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए के सात छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है। जहां तहा रिजवान अंसारी और अनुरमा ङ्क्षसह का प्लेसमेंट बिजनेस एनालिस्ट के पद पर हुआ। वहीं श्वेता ङ्क्षसह, श्रुति त्रिपाठी, रितिका ङ्क्षसह, श्रेया शेखर और दीप्ति का प्लेसमेंट बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर अधिकतम तीन लाख रुपए प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ। प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन इंजीनियर संकाय के प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ। हिमांशु पांडेय ने किया।

******************************************

पीएचडी कोर्स की परीक्षाओं के शेड्यूल जारी

लखनऊ यूनिवर्सिटी के कई विभागों ने पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इकोनॉमिक्स की पीएचडी कोर्स परीक्षा-2022 17 व 18 जून को होगी। विभाग के हेड प्रो। एमके अग्रवाल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 17 जून को रिसर्च मैथेडोलाजी इन इकोनामिक्स, 18 जून को एडवांस इन इकोनामिक्स थ्योरी एंड पालिसी विषय की कोर्स वर्क परीक्षा होगी। पीएचडी फ्रेंच कोर्स वर्क-2021 की परीक्षा 13 व 14 जून को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक, इंग्लिश विषय में पीएचडी कर रहे छात्रों के कोर्स वर्क की परीक्षा 13 से 16 जून तक होगी।

******************************************

आठ जून तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें

लखनऊ यूनिवर्सिटी विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को आठ जून तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। पहले, तीसरे एवं पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल छात्रों को दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया आठ जून तक पूरी करना होगा। छात्रों को सेमेस्टर परीक्षा में सम्मिलित प्रवेश पत्र एवं फीस रसीद के साथ काउंसिलिंग फार्म भरना होगा।