लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी के साइंस पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट्स ने सीएसआईआर नेट जेआरएफ के रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। एलयू के कुलपति प्रो। आलोक कुमार राय ने उन सभी छात्रों को बधाई दी जिन्होंने सीएसआईआर यूजीसी-नेट जेआरएफ परीक्षा में अकादमिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। कई छात्रों ने सफल उम्मीदवारों के बीच शीर्ष रैंक भी हासिल की है। डीन अकेडमिक्स प्रो। पूनम टंडन ने बताया कि भूविज्ञान के छात्र अभिषेक मौर्य (एआईआर 12), खुशी श्रीवास्तव (एआईआर 72), और तुषार कुमार (एआईआर 83) ने ऑल इंडिया रैंक हासिल की है। वहीं, रसायन विज्ञान के छात्र अभिषेक मिश्रा (एआईआर 44), प्राणीशास्त्र की छात्रा आकृति तिवारी (एआईआर 55) और बायोटेक्नोलॉजी की छात्रा आयुषी मिश्रा (एआईआर 85) ने अपने संबंधित विषयों में शीर्ष रैंक हासिल की है। कुल 24 छात्रों ने विज्ञान के अलग-अलग विषयों में सीएसआईआर यूजीसी नेट-जेआरएफ परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है।

पुरस्कार विजेता, नेट क्वालिफायर शामिल
सफल उम्मीदवारों में 17 सीएसआईआर यूजीसी जेआरएफ पुरस्कार विजेता और 7 यूजीसी सीएसआईआर नेट क्वालिफायर शामिल हैं। इनमें जूलॉजी के 10, जियोलॉजी के 4, बॉटनी के 4 और केमिस्ट्री, फिजिक्स, गणित और बायोटेक्नोलॉजी के 1-1 छात्र शामिल हैं। इनमें जूलॉजी की वंदिता श्रीवास्तव (एआईआर 126), शिव शर्मा (एआईआर 150), रवि शाक्य (एआईआर 189), और प्रतीक (एआईआर 239), भौतिक शास्त्र के छात्र मोहम्मद फैजी (एआईआर 121), गणित की छात्रा प्रियंका कन्नौजिया (एआईआर 241) और वनस्पति विज्ञान की छात्रा शिखा निषाद (एआईआर 141), स्वाति वर्मा (एआईआर 149) और दीक्षा मौर्य (एआईआर 148)भूविज्ञान के छात्र अक्षत श्रीवास्तव, जूलॉजी के छात्र अंशू मिश्रा, ज्योति अंतिल, अनामिका जैन, दीक्षा वर्मा, नेहा गुप्ता, और वनस्पति विज्ञान के छात्र करीम अली भी सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा में सफल हुए हैं।